‘चोरी’ जैसा शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले रुपये-पैसे और गहनों का ख्याल आता. इसके बाद आते हैं कुछ ऐसे चोर जो कीमती सामान चुराते हैं. यहां तक कि कई चोर तो सरकारी सामान तक चुरा लेते हैं. लेकिन अजब-गजब मध्य प्रदेश से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जो समझ से परए हैं.

10 लाख की कार से आए चोर

मामला एमपी के भिंड जिले के लहार कस्बे का है, जहां के बाजार में चार युवक अपनी लग्जरी गाड़ी से आए और एक दुकान के बाहर से नमक की तीन बोरियां गाड़ी में भरकर फरार हो गए. चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका फुटेज सामने आया है. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई इस हैरानी में है कि आखिर 10 लाख की लग्जरी कार में कोई नमक क्यों चुराएगा.

चुरा ले गए 150 रुपये का नमक

हमने हीरे जवाहरात और क़ीमती सामान की बड़ी बड़ी चोरियों से लेकर हाईटेक चोरियों के बारे में सुना है लेकिन 10 लाख की लक्जरी कार में 150 रुपये का नमक चुरा कर ले जाने वाले चोरों के बारे में सुन कर हर कोई हैरान है. ये अजब-ग़ज़ब चोरी बुधवार बीती देर रात भिंड के लहार क़स्बे में हुई. भिंड जिले में इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार युवक लग्जरी कार के पास बैठ कर बात करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक युवक एक-एक कर नमक की तीन बोरियों को चोरी से उठाकर कार की डिक्गी में डाल देता है. यह वीडियो लहार कस्बे के बाज़ार में स्थित एक किराने की दुकान का बताया जा रहा है. घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इससे पहले अमेठी में सामने आया था ऐसा मामला

हालांकि ऐसा एक और मामला इसी साल अप्रैल में सामने आया था. उस दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाइवे स्थित कस्बा रामगंज में देर रात लक्जरी कार से पहुंचे चोर एक दुकान के सामने रखी नमक की 6 बोरियां कार में रखकर फरार हो गए थे. नमक चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पीड़ित दुकान मालिक बृजेश कुमार कसौधन बताया था कि उन 6 बोरी नमक की कीमत 7500 रुपए थी.

लग्जरी कार से बकरियां चुराता था शख्स

इससे पहले एमपी के ही बुरहानपुर से चोरी का एक और अनोखा मामला सामने आया था. जहां एक चोर चमचमाती लग्जरी कार स्विफ्ट में बकरियां चुराता था. इस चोरी का खुलासा सीसीटीवी कैमरों से हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को जब्‍त किया था. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें बकरियां भरी हुई थीं. हालांकि चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा था, क्योंकि वो कार छोड़कर फरार हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *