बाहुबली की रिलीज़ के बाद प्रभास को नए फैंस मिले. देश भर में उनका जादू चला. लेकिन, उनकी अगली दो फिल्में वो कमाल नहीं दिखा पाईं, जो बाहुबली ने किया था. साहू और राधे श्याम को उतना पसंद नहीं किया गया. हालांकि,
उनकी आगामी फ़िल्म की काफ़ी चर्चा हो रही है. कृति सैनन के साथ प्रभास की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ आने वाली है. इस फ़िल्म का इंतज़ार प्रभास लम्बे समय से कर रहे हैं.
आदिपुरुष का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हो गया है. प्रभास भगवान राम बने हैं. पोस्टर को लेकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. पोस्टर में प्रभास धोती-माला पहने हुए जटाधारी बने हैं. पहले पोस्टर में उनका योद्धा लुक रिवील किया गया है.
अगर TOI की रिपोर्ट की मानें, तो यह बहुत बड़े बजट की फ़िल्म है. इसलिए लिए अकेले प्रभास ने 15 करोड़ चार्ज किये हैं. जिसके बाद ही वो सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले भारतीय एक्टर बन गए हैं.