इंसान के अंदर का हौसला और हुनर उसे कठिन से कठिन परिस्थिति से निकालकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता । ये बात सिर्फ कहने की नहीं है, बल्कि राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले जेताराम चौधरी जैसे लोगों ने इसे सच कर के दिखाया है । जेताराम चौधरी उस शख्सियत का नाम है जिसने एक आम परिवार से निकल कर 215 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर वाली कंपनी खड़ी कर दी ।
कंडक्टर का बेटा करोड़ों की कंपनी का मालिक
बाड़मेर का लाल 11000 युवाओं को दे रहा है रोजगार
214 करोड़ #कंपनी का मालिक #जेताराम चौधरी
हम यही दुआ करते हैं कि आप आगे से आगे बढ़ते रहो भाई@jetarambarmer pic.twitter.com/Z5x0185S8L— Aajad Maliya (@AajadMaliyaBmr) September 16, 2020
ये कहानी है एबीएस सॉलयूशन के फांउडर जेताराम की, जिनका जन्म बेहद साधारण घर में हुआ । आज कंप्यूटर की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुके जेताराम ने पहली बार कंप्यूटर अपने पड़ोसी के घर देखा था. यही कंप्यूटर उनकी ज़िंदगी का लक्ष्य निर्धारित करने वाला था. जब उन्होंने पहली बार कंप्यूटर देखा तभी ठान लिया कि वह कंप्यूटर के फील्ड में ही कुछ बड़ा करेंगे । हालांकि जेताराम के लिए ये सब इतना आसान नहीं था । उनके पिता कंडक्टर थे, उनकी कमाई से घर का गुजारा मुश्किल से हो पाता था । इस स्थिति में उनके लिए जेताराम को कंप्यूटर कोचिंग के लिए जयपुर भेज पाना संभव नहीं था ।
कंप्यूटर सीखने के लिए किया सेंटर पर काम
कहते हैं जिनके मन में कुछ कर गुजरने की ललक होती है वो कठिनाइयों में भी कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं । जेताराम ने भी हार नहीं मानी और एक कंप्यूटर सेंटर में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने बिना किसी कोचिंग में गए खुद के दमपर कंप्यूटर में विशेषज्ञता हासिल की. काम करते हुए वह जान चुके थे कि एक कंप्यूटर सेंटर कैसे चलाया जाता है लेकिन उनका इरादा कोई कंप्यूटर सेंटर खोलने का नहीं था. वो इस फील्ड में कुछ बड़ा करना चाहते थे.
शुरू किया अपना बिजनेस
कंप्यूटर की कोई ऑफिशियल डिग्री ना होने के बावजूद भी जेताराम ने कुछ ऐसा किया जो आम युवाओं की सोच से भी परे की बात थी । कुछ बड़ा करने की ललक रखने वाले जेताराम ने अपनी एक डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी खोलने का मन बनाया और जुलाई 2018 में एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस के नाम से अपनी एक कंपनी रजिस्टर कराई.
जेताराम ने केवल अपनी कंपनी शुरू ही नहीं की थी, बल्कि इसके साथ साथ उन्होंने इसे आगे बढ़ाने का पूरा प्लान भी तैयार कर लिया था । अपनी मेहनत पर उन्हें पूरा विश्वास था और वो जानते थे कि एक दिन वह कंपनी को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचा देंगे । फिर समय के साथ साथ वो दिन भी आया जब उनका विश्वास सही साबित हुआ । पांच साल में ही उनकी कंपनी एएसबी सॉल्यूशन्स का टर्नओवर सालाना 215 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
क्या है एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस?
कभी कंप्यूटर सेंटर पर काम करने वाले जेताराम आज जोधपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस खोल कर सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं । जेताराम की कंपनी एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस आधार केवाईसी से रकम निकासी, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, मिनी एटीएम, टिकट बुकिंग, टू व्हीलर इंश्योरेंस, ईमित्र जैसी डिजिटल सेवाएं देती है । एएसबी सॉल्यूशन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों 4000 से अधिक फ्रेंचाइजी के साथ काम रही है। जेताराम का लक्ष्य है कि उनकी कंपनी की देश भर में 20 लाख से अधिक फ्रेंचाइजी हों.