हमारे धरती पर पेड़ पौधों का होना कितना अनिवार्य है यह बात सभी जानते हैं, बिना पेड़ पौधों के हमारा वातावरण पूरी तरह से अधूरा है, पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है तथा शुद्ध हवा और हरियाली का अभाव बना रहता है, दुनिया भर में सभी लोग पेड़ की अहमियत को जानते हैं लेकिन फिर भी दिन प्रतिदिन लोग पेड़ पौधों को काटकर अपने वातावरण से पेड़ पौधों को कम करते जा रहे हैं जिसकी वजह से हमारे धरती पर प्रदूषण भी बढ़ रहा है,
आज लोग जंगल को हटाकर चौड़ी सड़क बना रहे हैं और अपना अपना घर बना रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं लोग पेड़ पौधों को काटकर अपने जीवन के आयु को कम कर रहे हैं, आज के इस वीडियो में एक युवक पेड़ की टहनियों को काटता हुआ नजर आ रहा है, जिस सफाई के साथ युवक पेड़ की टहनियों को काट रहा है उसे देखकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपने हाथ में कटर मशीन लिया हुआ है और पेड़ की टहनियों को काट रहा है, युवक पेड़ की डाल पर बैठा हुआ है, डाल पर बैठकर बड़े ही सफाई के साथ पेड़ की टहनियों को काट रहा है, युवक पेड़ की काफी ऊंचाई पर है और बड़े ही मुश्किलों के साथ पेड़ की टहनियों को काट रहा है, एक एक टहनियों को इतनी सफाई से काट रहा है जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ जा रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह एक एक्सपर्ट ट्री कटर है, इतने क्लेरिटी के साथ किसी डाल को कोई एक्सपर्ट ही काट सकता है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लोग इनके काम को देख इनकी तारीफ कर रहे हैं साथ ही साथ इनकी वाहवाही भी कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@gianghuynhtv610” नामक यूट्यूब के शॉट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 10 करोड़ व्यूज और 9.3 लाख लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, पेड़ की टहनियों को काटते हुए युवक का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।