सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस वीडियो देखे जाते हैं फिर यह डांस वीडियो आम जनता के हो या मशहूर डांसर के, वैसे अगर डांस की बात की जाए तो हरियाणा के कई मशहूर डांसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।

वह अपने डांस वीडियो को अक्सर शेयर करती है। अपने फैंस के बीच अपनी पहचान अच्छी खासी बढ़ा रही है। इसी लाइन में हरियाणवी स्टेज डांसर दीपिका डोगरा भी है। जिनके डांस इंटरनेट पर खूब धूम मचाते हैं और यह लोगों को खूब पसंद भी आते है।

डांसर दीपिका डोगरा जहां स्टेज शो करते हैं वहां लोगों की जबरदस्त भीड़ होती है। इस भीड़ में लड़कों की अगर बात की जाए तो इनकी हुजूम सबसे ज्यादा होते है। कभी-कभी तो हालत ऐसी हो जाती है कि भीड़ को हटाने के लिए वहां लगे बॉडीगार्ड को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

हाल ही में दीपिका का एक डांस वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह स्टेज पर काले रंग का सूट पहन कर डांस करती हुई नजर आ रही है। उनके जबरजस्त ठुमके और कातिलाना एक्सप्रेशन ने वहां ऐसा माहौल बना दिया कि वहां उनके डांस को देखने के लिए धक्का-मुक्की होने लगा। वहां लगे बॉडीगार्ड को भी इस भीड़ को हटाने में मशक्कत करनी पड़ी लेकिन फिर भी उन्होंने भीड़ को हटाया भी और शांत भी करवाया।

डांसर दीपिका के जलवे ऐसे हैं कि वह जहां पहुंचती है वहां डांस के लिए इनका नाम ही काफी है भीड़ को इकट्ठा करने के लिए, जबरदस्त ठुमको का तड़का देने वाली दीपिका इस डांस शो के दौरान “किडनैप हो जावेगी” गाने पर अपने ठुमको का कमाल दिखा रही हैं और अपने कातिलाना एक्सप्रेशन से दिल चुरा ले रही है।

सोशल मीडिया पर इनका यह डांस वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है लोग इसे देखना पसंद कर रहे है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट Sonotek Ragni पर शेयर किया गया है। जिसे 17 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इस पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है। लोग इनके डांस की तारीफ कर रहे हैं और इनके कातिलाना एक्सप्रेशन पर दिल हार जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *