भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी रोहित शर्मा अक्सर अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपने निजी जीवान को लेकर भी सुर्खियों को विषय बने रहते हैं.वही रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी अक्सर अपने बेवाक अंदाज को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. आपको बता दे, रोहित शर्मा और रितिका की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नही हैं.
रोहित और रितिका ने शादी से पहले करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था । इसके बाद रोहित और रितिका शादी के पवित्र बंधन में बंधे थें इसी बीच रितिका ने एक प्यारी सी बेटी समायरा को जन्म दिया. आपकों बता दे समायरा अब 4वर्ष की हो चुकि हैं. जिनकी क्यूट सी फोटोज अक्स सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं समायरा की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें जिन्हें शायद ही किसी ने देखा होगा। तो आइए देखते हैं समायरा की क्यूट सी तस्वीरें…
बेहद क्यूट हैं समायरा
देखा जा सकता है कि समायरा काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आती है। वह ज्यादातर अपने पिता रोहित शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई देती है। इसके अलावा अक्सर उनकी क्यूट और स्टाइलिश तस्वीरें वायरल होती रहती है।
बता दें समायरा के जन्म के दौरान उनका नाम भी काफी पॉपुलर हुआ था। दरअसल समायरा के नाम का मतलब है- ईश्वर द्वारा संरक्षित, अभिभावक और जप करना..’ जब क्रिकेटर ने इस नाम का खुलासा किया था तो लोगों को बहुत पसंद आया था।
बता दे समायरा को अक्सर मस्ती भरे अंदाज में देखा जाता है। जब भी रितिका और रोहित शर्मा घूमने के लिए जाते हैं तो अपनी बेटी के साथ जमकर एंजॉय करते हैं। हाल ही में समायरा ने 30 अप्रैल को अपने पिता को भी जन्मदिन की बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने पापा के लिए एक बर्थडे कार्ड भी बनाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
6 साल की डेटिंग के बाद की शादी
सबसे पहले बता दे कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी। कपल ने मुंबई के ताज होटल में शादी रचाई थी जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इतना ही नहीं बल्कि शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया था जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए। रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा और रितिका ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया।
इनके अफेयर की खबर किसी को नहीं लगी थी, हालांकि साल 2015 में आईपीएल के दौरान रितिका रोहित शर्मा को चीयर करने पहुंची जहां से इन दोनों के अफेयर का खुलासा हुआ। इसके बाद रोहित रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए।
यहां पर उन्होंने घुटने के बल बैठकर रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया। हालाँकि इस दौरान रोहित को बिलकुल अंदाजा नहीं था की रितिका हां बोलेगी या ना.. लेकिन रोहित ने रितिका को प्रपोज किया और उन्होंने हां में जवाब दिया।
इसके बाद यह शादी के बंधन में बंध गए। इसी बीच साल 2018 में इनके घर बेटी समायरा का जन्म हुआ जो काफी पॉपुलर है। बता दे समायरा को अक्सर अपने पिता रोहित शर्मा और मां रितिका के साथ देखा जाता है। कई बार समायरा अपने पिता को चीयर करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंचती है।