Kapil Sharma: कपिल शर्मा एक ऐसे कॉमेडियन एक्टर हैं जिसे आज के समय में सभी लोग काफी अच्छी तरीके से जानते हैं! कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं! जिसके चलते सभी लोग कपिल के दीवाने भी हैं! जब भी कभी किसी फिल्म का प्रमोशन होना होता है तो कपिल शर्मा उन सेलिब्रिटी को अपने शो “द कपिल शर्मा शो पर बुलाते हैं!
कपिल शर्मा ने अपने शो के अलावा बॉलीवुड की एक फिल्म में भी काम किया है जिसका नाम किस किसको प्यार करूं है! इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था! क्योंकि इस फिल्म में कपिल शर्मा की चार चार पत्नियां दिखा रखी है! जिस तरीके से कपिल फिल्म में अपनी पत्नियों को एक ही बिल्डिंग में रखने के बाद भी उन्हें भनक तक लगने नहीं देते!
ये भी देखे- आर माधवन की पत्नी ने लूटी महफिल, खूबसूरती देख फैंस हुए दीवाने, देखिए लाजवाब तस्वीरें…
लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में ना तो कपिल शर्मा के शो ना कोई उनकी फिल्म ना कोई उनके खुलासे के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि हम आज उनके लाइफस्टाइल और परिवार के साथ साथ उनकी जिंदगी के बारे में भी बात करने वाले हैं! कपिल शर्मा ने अपने करियर में काफी नाम और शोहरत कमाई है जिसके चलते आज वह अपनी लग्जरी लाइफ जीते हैं!
Kapil Sharma: कपिल शर्मा कभी सेकंड हैंड स्कूटर और किराए के मकान में रहा करते थे लेकिन आज के समय में कपिल शर्मा अपनी लाइफ बिल्कुल रॉयल तरीके से जीते हैं उनके पास आज के समय में आलीशान घर और लग्जरी कारें हैं उनके पास आज किसी भी चीज की जरूरत नहीं है कपिल शर्मा अपनी लाइफ बिल्कुल आलीशान तरीके से जीते हैं!
कपिल शर्मा के पास महंगी महंगी कार भी हैं जिसमें से करोड़ों रुपए की रेंज रोवर इवोक एसडी 4 और मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई कारों के मालिक है कपिल शर्मा! इतना ही नहीं दूसरी तरफ अगर उनके आलीशान घर की बात करें तो कपिल अंधेरी वेस्ट के पॉश इलाके में रहते हैं!
रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जाता है कि कपिल के 9वें फ्लोर वाले फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है!कपिल शर्मा टीवी के सबसे महंगे एक्टर हैं जो एक शो के 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020 में कपिल शर्मा की नेटवर्थ 230 करोड़ रुपए थी!