भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं, उनके रिटायरमेंट के बाद उनके फैन्स उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। फिलहाल एमएस धोनी संन्यास के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं, लेकिन इस बार वह मैदान में हाथ आजमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह खेत में ट्रैक्टर चलाते और हाथ में बीज का पैकेट लिए नजर आ रहे हैं।

जी हां, महेंद्र सिंह धोनी पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के बाद सब्जी निर्यात क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। दरअसल पिछले साल रांची स्थित अपनी ऑर्गेनिक पोल्ट्री यूनिट में 2000 काली कड़कनाथ मुर्गियों के बैच का ऑर्डर पूरा करने के बाद धोनी अब जैविक सब्जी निर्यात के क्षेत्र में कदम रख चुके हैं. धोनी के पास रांची के सेम्बो गांव में रिंग रोड पर स्थित 43 एकड़ का फार्महाउस है। जहां वह जैविक खेती कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी अपने फार्महाउस में करीब 10 एकड़ जमीन पर गोभी, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, मटर और बहुत कुछ उगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रांची के स्थानीय बाजार में इस खेत से निकलने वाली गोभी और टमाटर की भारी मांग है. साथ ही उन्होंने अपने फार्म से निकलने वाली सब्जियों को दुबई एक्सपोर्ट करने का मन बना लिया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फार्म फ्रेश एजेंसी यूएई में सब्जियां बेचने में मदद कर रही है.

फिलहाल दुबई के बाजार के लिए धोनी के खेत में उगाई गई जैविक सब्जियों की खेप अंतिम चरण में है। फार्म फ्रेश एजेंसी न केवल इन सब्जियों को यूएई में बेचेगी बल्कि खाड़ी देशों में कई फलों और सब्जियों के वितरण के लिए भी जिम्मेदार होगी। आगे बताया गया है कि झारखंड के कृषि विभाग ने सब्जियों को दुबई भेजने की जिम्मेदारी ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *