आए दिन सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े ढेरों वीडियो देखने को मिलते हैं, आज सोशल मीडिया पर हर एक लोग डांस कर अपना अपना टैलेंट दिखा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं, सोशल मीडिया के सहारे से हर देश हर गांव के लोगों का टैलेंट उभर कर बाहर आ रहा है.
जिस गांव से हमें उम्मीद भी नहीं होती है उस गांव के लोगों से ऐसा ऐसा टैलेंट देखने को मिलता है जो शायद ही कोई कर पाता है।
टीवी पर अपना परफॉर्मेंस देने के लिए कोई भी डांसर डांस की ढेरों प्रैक्टिस करता है और डांस टीचर की भी सहायता लेता है लेकिन गांव के बहुत से लोग ऐसे हैं जो बिना किसी के सिखाए ऐसा डांस करते हैं कि लोग देखकर हिल जाते हैं, इस वीडियो में गांव की लड़की बहुत ही कमाल का बेली डांस करती हुई नजर आ रही है।
गांव की लड़की ने किया बवाल बेली डांस, वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सभी देख सकते हैं कि एक लड़की टीवी पर आने वाला रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” में आए एक युवक के किए हुए डांस के म्यूजिक पर डांस कर रही है।
इस वीडियो में लड़की लाल रंग का घाघरा पहन कर कमर पर दुपट्टा बांध गजब का बेली डांस कर रही है, लड़की का एक-एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है, लड़की एक से बढ़कर एक बेली डांस स्टेप कर अपने डांस से लोगों का दिल जीत ली है.
लड़की का यह डांस लोगों को काबिले तारीफ लग रहा है, लड़की इतना बेहतरीन डांस कर रही है कि लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे हैं और इनके डांस की तारीफ करने से बिल्कुल भी नहीं थक रहे हैं।
गांव की लड़की ने अपने बेली डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, लोग इनके डांस को देख इन्हें भी रियलिटी शो में परफॉर्मेंस देने के लिए बोल रहे हैं, वाकई में लड़की ने बहुत ही शानदार डांस किया है जिसे कर पाना सभी लोगों के लिए आसान नहीं है।
लड़की के कमर के मुव्स काफी शानदार है, लड़की बड़े ही खूबसूरती के साथ एक एक स्टेप को कर रही है जो देखने में बिल्कुल क्लियर समझ में आ रहा है, लड़की पूरे जोश में फुल एनर्जी के साथ जोरदार ठुमके लगा रही है और बिल्कुल एक डांसर की तरह अपना परफॉर्मेंस दे रही हैं, लड़की का डांस देख ऐसा लग रहा है जैसे यह सचमुच रियलिटी शो में स्टेज पर डांस कर रही हो।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Khushi Verma official” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 5.6 मिलियन व्यूज और 54k लाइक आ चुके है, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, सभी को इनका यह डांस वीडियो बेहद रोमांचक लग रहा है।