फिलहाल तो सोशल मीडिया पर रोजाना ढेरों विडियो देखने को मिलते हैं, पर कुछ विडियो ऐसे होते है जिन्हें देख कर हमारी आँखे उसी विडियो पर ठहर जाती है.
आज कल सोशल मीडिया पर भोजपुरी और देहाती गाने पर डांस का ढेरों विडियो बना लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर देरहे है और इस प्रकार के वीडियो तेजी से वाइरल भी हो रहा है। भोजपुरी गाना सुनना और इस पर डांस करना आज सभी को पसंद आता है, इस वीडियो में देखेंगे कि ऐसा ही एक भोजपुरी गाना सुनते ही यह देसी भाभी जी बेकाबू हो जाती हैं।
भऊजी का मनपसंद गाना बजते ही बेकाबू हुआ उनका मन, सबके सामने ही लगाने लगी देसी ठुमके
बात अगर इंडियन डांस की हो तो जब तक भोजपुरी गाने पर डांस का माहौल ना बने तब तक जश्न में चार चांद नहीं लगता। भोजपुरी गाना बजते ही महफिल में रौनक छा जाती है लोगों के पैर तो खुद ब खुद थिरकने लगते हैं। आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे कि एक भौजी भोजपुरी गाना बजते ही उस पर जबरदस्त डांस करना शुरू कर देती हैं।
देसी भाभी के सभी ससुराल वाले वहीं मौजूद हैं पर अपना पसंदीदा गाना सुन खुद को रोक नहीं पाती हैं और जमकर ठुमके लगाने लगती हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से साफ समझ आ रहा है कि फिलहाल घर पर कोई नहीं है और इसका पूरा लुफ्त उठाते हुए भाभी जी अपने कातिलाना अंदाज में डांस कर रही है।
घुंघट में डांस कर भउजी ने दिखाना अपना जलवा, अपने कातिलाना ठुमको से लगाया आग
भउजी का ऐसा डांस देख जान से ज्यादा मीडिया पर लोग बेकाबू हो रहे। वाकई में इस वीडियो में यह देसी भाभी गजब का डांस कर रही है और अपने कमर को मोड़-मरोड़ कर डांस कर लोगों का मन मोह रही है। भाभी जी का डांस स्टेप बेहद जोशीला लग रहा है।
पूरे एनर्जी के साथ बह जबरदस्त डांस कर धूम मचा रही हैं और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसने तो धमाल ही मचा दिया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो “miss poojaravi” नमक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक आ चुके हैं।