जानवर जो बेजुबान होते हैं जिनको हम इंसानों के इतना समझ नहीं होता है, कभी-कभी यह जानवर ऐसी हरकतें कर दिखाते हैं जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं, जानवर जब गुस्से में अपना आपा खो देते हैं तो यह हर तरफ से तहस-नहस मचा देते हैं, कई बार तो गुस्से में आकर एक कमजोर जानवर विशाल जानवरों को भी मार गिराते हैं, ऐसा भी होता है कि कई बार एक अकेला जानवर अपनी वजह से 100 लोगों को भी परेशान कर देता है, आज के इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा है जिसमें की एक सांड गुस्से में आकर झोपड़ी के छत पर चढ़ गया है, फिर जो हो रहा है वह लोगों के होश उड़ा दे रहा है।
गुस्से में आकर सांड चढ़ गया झोपड़ी के छत पर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ना जाने कैसे एक सांड झोपड़ी के छत पर चढ़ गया है, सांड चढ़ने को तो आराम से चढ़ गया है लेकिन उतरने के वक्त सांड को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह कहां से उतरे, झोपड़ी के ऊपर चढ़ा सांड नीचे उतरने के लिए काफी ज्यादा परेशान लग रहा है, गांव के कुछ लोग सांड को नीचे उतारने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन सांड डर के मारे इधर से उधर कर उधम मचा रहा है, सांड को जब नहीं समझ आ रहा कि नीचे कहां से जाना है तो सांड झोपड़ी के छत पर ही अपना पेट हल्का करने लग रहा है, गुस्से में आकर सांड छत के चारों तरफ गोबर गोबर करके झोपड़ी को गोबर झोपड़ी बना दे रहा है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Deep info” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 6.6 लाख व्यूज और 9.6 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है।