सांप का नाम सुनते ही लोग इतने भयभीत हो जाते हैं ना आखिर हो भी क्यों ना सांप होती है ऐसी चीज, सांप एक जहरीला प्राणी है, जिसके काटने पर इंसान की मृत्यु तक हो सकती है, लेकिन अगर उसका सही ढंग से उपचार किया जाए तो, शायद उस इंसान को बचाया भी जा सकता है,
जैसे कि आज हम आपको इस वीडियो में दिखाएंगे जौनपुर सिटी से 12 किमी.दूर एक घर में कैसे सांप कितने दिनों से छुप करके उनके गार्डन के ही एक बिल में बहुत दिनों से रह रहा था, जो कि उस घर वालों के लिए कब कितना खतरनाक साबित हो सकता था किसी को नहीं पता चलता।
घर के अंदर बने गार्डन के बिल में ही रह रहा था सांप कई दिनों से
जैसा कि आप देख चुके हैं रेस्क्यू के लिए मुरली वाले हौसला यहां पर पहुंच चुके हैं, और उन्होंने एक बिल को देख करके, उसे एक फावड़े से उसकी खुदाई करनी शुरू की है, और फिर उसमें पानी भर के सांप को चेक किया कि क्या इस बिल में सांप है, थोड़ी थोड़ी कड़ी मेहनत के बाद उस बिल के अंदर से सांप सिर बाहर दिखने लगा था, जिसे देखकर कि लोग कहने लगे कि हां इस बिल में सांप है।
तब उन्होंने ध्यान से देखा तो उन्होने एक कोबरा सांप पाया उन्होंने बड़ी जद्दोजहद और बड़ी मेहनत के बाद उस सांप को रेस्क्यू किया। मिट्टी से बिल्कुल गंदे हो चुके उसको बड़े को उन्होंने पकड़ करके उससे साफ किया और लोगों के सामने ले आए और एक डिब्बे में पैक कर दिया, और घर के ही लोगों को कैमरे के सामने आने के लिए कहा,
जिसमें से एक लड़की सामने आ करके बोलती है कि हमें जीवो को मारना नहीं चाहिए बल्कि उन को बचाना चाहिए, क्योंकि सांप जैसे अजीब से दवाई भी बनती है और अगर हम सब को मार देंगे तो फिर हम उस दवा से वंचित हो जाएंगे सांप के वेनम से कई में दवाइयां भी बनती है।
बता दें कि या वीडियो Muraliwale Hausla नामक यूट्यूब