जैसा कि आप सभी जानते है आजकल सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है, शार्ट वीडियो बनाने का क्रेज लोगो के जहन मे बढ़ता ही जा रहा है, आज बच्चे बुजुर्ग जवान हर एक लोग जमकर शॉर्ट वीडियो बना रहे है और अपना अपना टैलेंट आजमा रहे है, ज्यादातर सभी ट्रेंडिंग गाने पर वीडियो बनाना पसंद करते है, आजकल के बच्चे काफी टैलेंटेड और समझदार होते है, बहुत से बच्चे बचपन से डांस करना शुरु कर देते है और धीरे धीरे एक्सपर्ट बन जाते है, आज के इस वीडियो मे एक छोटी सी लड़की बॉलीवुड का एवरग्रीन गाना “आपके आ जाने से” इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
बॉलीवुड के गाने पर छोटी लड़की का डांस हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो मे आप देख सकते है कि एक छोटी सी लड़की जो देखने मे करीबन 5 से 6 साल कि लग रही है, वह बॉलीवुड का बेहद पुराना गाना “आपके आ जाने से” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो मे छोटी लड़की काले रंग का शॉर्ट पैंट और टॉप पहनकर फ्लोर पर ट्रेंडिंग डांस स्टेप कर रही है, छोटी लड़की अपने फुल एनर्जी के साथ कमाल का डांस कर रही है और अपने डांस से लोगो का दिल जीत ली है, लड़की का डांस लोगो को काबिले तारीफ लग रहा है, लोग बच्ची का डांस देख तारीफ करने मे जरा भी पीछे नही हट रहे है, छोटी लड़की इतना बेहतरीन डांस कर रही है कि लोग इनके डांस को बार-बार देखना पसंद कर रहे, छोटी लड़की का डांस देख लोग इस वीडियो को लाइक करने से खुद को नही रोक पा रहे है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@akaishajirage” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर मिलियन व्यूज और 4.9 लाख लाइक आ चुके है, लोगो ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, छोटी लड़की का डांस लोगो को बेहद शानदार लग रहा है।