आइए आपको पृथ्वी पर सबसे पुराने पेड़ के बारे में सुनात हैं :दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक प्राचीन पेड़ है, इसे लेकर जानकारों का कहना है कि यह पेड़ लगभग 5400 वर्ष पुराना है. पेड़ को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि ये सबसे पुराना पेड़ हो सकता है. हालांकि ऐसे दावे से पहले अभी इसकी और भी जानकारी इकट्ठा करनी होगी.

आसमान की चादर ओढ़े इस विशाल पेड़ का नाम ग्रैन अबुएलो (Gran Abuelo) है. एक नए कंप्यूटर मॉडल से इस पेड़ के 5400 वर्ष पुराने होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसकी सही उम्र की जानकारी को लेकर वैज्ञानिकों के बीच भी संशय बना हुआ है.

ग्रैन अबुएलो की ठीक उम्र पता लगाने के लिए डेंड्रोक्रोनोलॉजी विधि से इसकी जांच होनी बाकी है. पेरिस के जलवायु वैज्ञानिक की मानें, तो यह विशालकाय पेड़ अभी खतरे में है. इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है. बढ़ते पर्यटन के कारण इस पेड़ पर खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा क्लाइमेट में हुए बदलाव की वजह से भी पेड़ पर गहरा असर पड़ा है.

कैलिफ़ोर्निया के एक देवदार वृक्ष को सबसे उम्रदराज माना गया है. इस पेड़ का नाम Methuselah है. इसकी उम्र 4853 साल है. अब चिली के जंगलों में मौजूद ग्रैन अबुएलो पेड़ इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *