एक 24 साल की लड़की ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि प्रेम में इंसान को कुछ भी नजर नहीं आता. इस 24 साल की लड़की को भी अपने प्रेम में 61 साल का अंतर नहीं दिखा और इसने 85 साल के बुजुर्ग से शादी रचा ली. लड़की का ये कहना है कि उसे उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह अगर 100 साल का भी होता तो वो शादी कर लेती.

24 की दुल्हन 85 का दूल्हा

प्रेम की ये अलग सी कहानी है अमेरिका के मिसिसीपी की रहने वाली मिरेकल पोग की. मिरेकल 2019 में चार्ल्स पोग नामक शख्स से मिली थी. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. मिरेकल एक नर्स हैं और चार्ल्स रिटायर्ड रियल एस्टेट एजेंट है. डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2020 में चार्ल्स ने मिरेकल को प्रपोज किया था. दोनों की उम्र में भले ही 61 साल का फरक हो लेकिन दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है. अब ये कपल परिवार शुरू करने के बारे में सोच रहा है.

शुरुआत में नहीं था उम्र का अंदाजा

अपनी इस अलग सी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए मिरेकल ने कहा कि उन्हें पहली मुलाकात में चार्ल्स की उम्र के बारे में नहीं पता था. वह बस उनके साथ को इन्जॉय कर रही थी और उनके साथ उन्हें काफी सहज महसूस हो रहा था. समय के साथ साथ दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ने लगा. फिर एक दिन बात-बात में चार्ल्स ने मिरेकल से उनकी जन्मतिथि पूछ ली. तब जाकर दोनों को अपनी उम्र के बीच के इतने बड़े अंतर का पता लगा. हालांकि उनके रिश्ते के बीच ये उम्र का नतार कोई फर्क ना डाल सका.

पिता को मनाना था मुश्किल

मिरेकल का कहना है कि, ‘उन्होंने कभी उनकी उम्र के बारे में नहीं सोचा. वे बस देखना चाहते थे कि सब कैसे चलता है. उनका कहना है कि उन्हें उनकी उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह चाहे 100 साल के हों या 55 के. मिरेकल को लगता था कि वह 60 या 70 साल के होंगे. क्योंकि वह दिखने में अच्छे लगते हैं. वह हमेशा एक्टिव रहते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘उनके दादा ने कहा कि अगर वह खुश हैं, तो कोई बात नहीं. लेकिन मिरेकल के पिता काफी नाराज थे. उन्हें मनाने में काफी वक्त लग गया. मिरेकल का कहना है कि उन्होंने उनसे कहा था कि अगर वह मेरी शादी में नहीं आए, तो अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो देंगे. जैसे ही उन्होंने चार्ल्स से बात की, वो मान गए.’

मिडीय रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये दोनों आईवीएफ के सहारे माता-पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं. चार्ल्स की अभी तक कोई संतान नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *