सोशल मीडिया वह माध्यम बन चुका है जहां पर फनी वीडियो की भरमार है। कुछ वीडियो तो लोग खुद से ही यूजर्स के मनोरंजन के लिए बनाते हैं तो कुछ वीडियो बिना सोचे समझे भी बन जाते हैं लेकिन ज्यादातर वीडियो यूजर्स के मनोरंजन के लिए बजाए जाते हैं। दरअसल जहां आज के दौर में लोग घरों में कैद हो चुके हैं वहीं मनोरंजन के लिए उन्हें सोशल मीडिया ही मिलता है।
इसी मीडिया के माध्यम से लोग अपना मनोरंजन कर लेते हैं। ऐसे में फनी वीडियो हो वह भी बच्चों का तो फिर इसे कहते हैं सोने पर सुहागा पहला तो फनी दूसरा तो बच्चे जो बेहद शरारती और नटखट होते हैं
। तीसरा उनका तोतला आवाज दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बच्चे ने अजीबोगरीब ढंग से गाकर सबका मनोरंजन कर दिया है। लोग उसके बाद तो को थोड़ा बहुत समझ रहे हैं तो उसे अंदाज को देख कर हंस रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक लड़के को देखेंगे जो लेटा हुआ है और उसकी आवाज भी कुछ तोतली सी है जो कुछ गा रहा है। वह जो गा रहा है वह आप स्क्रीन पर लिखा हुआ भी पढ़ सकते हैं हालांकि बच्चे की आवाज में कुछ ही शब्द समझ में आती हैं लेकिन जो भी आ रहा है उसे सुनने के बाद हंसी भी खूब आ रही है।
जिस पर कंट्रोल नहीं हो रहा है। बच्चे का नटखट अंदाज में गाना सभी को पसंद आ गया है। वीडियो में आप देखेंगे बच्चा एक तरफ बार-बार देख रहा है जैसे लग रहा है दूसरी तरफ कोई उस इस गाने को गाकर बता रहा है। उसके बाद वह बच्चा का रहा है।
देखें video:
सोशल मीडिया पर बच्चे का यह अंदाज और गाना दोनों ही खूब पसंद आ रहा है। बच्चे ने जैसे ही अपना गाना शुरू किया पहले तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया फिर जब इस वीडियो को रिपीट करके देखा गया तो कुछ बातें उसकी समझ में आए। जिसमें से कुछ लगा अच्छा लगेगा,
पैसा मिलेगा तिलवाली नान लान वालिए ऐसे कुछ अजीब अजीब से शब्दों के साथ उसने इस कविता जैसे गाने को पूरा किया है। जिसे फेसबुक पर Pro Meeesna नाम की आईडी पर शेयर किया गया है। इस पर 70k लाइक आ चुके हैं इसी के साथ लोग कमेंट भी दे रहे हैं और हंसने वाली इमोजी को ड्रॉप कर रहे हैं।