Instagram Viral Video: बच्ची के इस शानदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर aapkidishu_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.7 मिलियन यानी 27 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कभी अपनी सिंगिंग का जादू दिखा रहे हैं तो कभी अपने डांस से लोगों को हैरान कर रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चे अपनी अदाकारी से भी यहां लोगों को मंत्रमुग्ध करते नजर आते हैं. आजकल ऐसी ही एक छोटी सी बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शानदार डांस करते नजर आ रही है और अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीतते नजर आ रही है. आमतौर पर छोटी उम्र के बच्चों को ठीक से चलना-फिरना भी नहीं आता, तो फिर डांस करना तो दूर की बात है, लेकिन ये बच्ची तो ऐसे डांस करती नजर आती है जैसे कि उसे डांस में महारत हासिल हो. यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची कैसे एक्सप्रेशन के साथ अपनी कमर मटका रही है. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना ‘बालन थानेदार चलावे जिप्सी’ बज रहा है और बच्ची एकदम शानदार अंदाज में उसपर अपनी कमर मटकाए जा रही है. ऐसा लग रहा है जैसे वह इसी उम्र में गाने का मतलब समझ रही है और उसी हिसाब से गाने पर डांस भी कर रही है. वह लिपसिंक भी कर रही है और गाने पर डांस के दौरान जिस तरह के एक्सप्रेशन्स चाहिए, वैसे एक्सप्रेशन्स भी वो दे रही है. अब भला ऐसा कैसे हो सकता है कि बच्ची का ये डांस वीडियो लोगों को पसंद ना आए. उसका डांस देख कर तो बड़े-बड़े डांसर भी पानी भरने लगें. इस बच्ची का नाम दीशु (Dishu) बताया जा रहा है.

देखिए बच्ची का ये शानदार डांस


बच्ची के इस शानदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर aapkidishu_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.7 मिलियन यानी 27 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देख कर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने बच्ची को ‘छोटी सपना चौधरी’ बताया है तो कोई कह रहा है कि ये बच्ची कितनी क्यूट है. इसके अलावा कुछ यूजर्स कमेंट में ये भी पूछ रहे हैं कि ‘ठंड नहीं लगती आपको’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *