डांस के वीडियोज की सोशल मीडिया पर भरमार है। कुछ अनोखा और कुछ नया डांस वीडियो हर रोज देखने को मिल जाते है। कुछ तो ऐसे भी वीडियोज होते है, जिनमें डांस के साथ फनी अंदाज भी देखने को मिलते है। जो देखने में मजेदार होते है और मनोरंजन भी खूब करते है।
शादी और पार्टी में तो आपने डांस जरूर देखे होंगे। इन डांस के वीडियोज बनाकर लोग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है एक पार्टी का डांस वीडियो, जिसमें नागिन डांस करके लोग पार्टी में रंग जमा दे रहे है।
वैसे तो डांस कितना भी कर लिया जाए लेकिन बिना नागिन डांस के पार्टी और शादी अधूरी सी लगती है। नागिन डांस से ही जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप और लड़कियों को नागिन डांस करते हुए देखेंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक शादी हो रही है जहां बैंड बाजा भी बजता नजर आ रहा है। वहां ढेर सारे लोग मौजूद है और बैंड बाजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
तभी बैंड बाजे पर नागिन धुन बजना शुरू होता है भीड़ में से 2 लड़कियां निकल कर आती है और नागिन धुन पर जमकर डांस करने लगती है।
दोनों लड़कियां उस भीड़ के बीच में जबरदस्त डांस कर रही है। फुल एनर्जी के साथ जब वह सपेरा नागिन बनी झूम रही तो ऐसा लग रहा है जैसे आज वह एक दूसरे पर हमला कर देंगी। वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर खूब इंजॉय कर रहे हैं और तालियां बजाते रह रह के पीछे भी हटते नजर आ रहे है।
देखें विडियो :
आप देख सकते है दोनों लड़कियां डांस करने में ऐसी मगन हुई है कि उन्हें किसी की धुन ही नहीं है। दोनों ही नागिन बने उस भीड़ के बीच में झूम रही है। जिनका यह वीडियो यूट्यूब चैनल @AK dance factory पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 1.3 हजार से अधिक लोगों ने पसंद करने के साथ दोनों लड़कियों के इस नागिन डांस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।