बदलते वक्त के साथ नई नई चीजें बदलती जा रही है और जैसे-जैसे वक्त बढ़ रहा है वैसे-वैसे तकनीकी बढ़ रही है या यूं कह लीजिए कि वैसे वैसे तकनीकी का युग आगे बढ़ रहा है, कहते हैं इंसान का शातिर दिमाग ही इस तकनीकी के युग को आगे बढ़ा रहा है,
क्योंकि आम मनुष्य का दिमाग बहुत तेज होता है,कुछ लोग अपने अच्छे दिमाग का यूज करके आज नई नई तकनीकी को दुनिया में लाकर नाम कमा रहे हैं,तो कुछ लोग अपने इसी दिमाग को गलत कामों में यूज करके गलत रस्तों पर आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे ही शातिर दिमाग वालों को लिस्ट में चोरों की कम्युनिटी भला कैसे पीछे रह सकती है,
चोर भी वक्त के साथ खुद में बदलाव लाते जा रहे और चोरी के लिए नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका एक उदाहरण आप आज के इस वीडियो में भी देख सकते हैं, जहां एक चोर चोरी करने के लिए कुछ ऐसी तकनीकी का इस्तेमाल करता है जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान है तो आइए दिखाते हैं वीडियो……….
महिलाओं ने बुटीक में की चोरी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान में कुछ महिलाएं एक साथ घुसती हैं जिनमें से एक ने लोगों को बिजी रखने के लिए वहां ढेर सारे कपड़े फैला दिये और बाकियों ने जाकर के काउंटर पर एक-एक करके दो-चार कपड़ों के
थान अपने सूट में छुपाया और वहां से छुपा कर के वह चुप चाप से बाहर निकल गई और दुकानदार को इस बात की भनक तक न लगी, ऐसे चोर हमेशा इस तरह की चोरी करने के लिए हमेशा ग्रुप में चलते हैं वैसे इन ग्रुप चोरों को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा दुपट्टा गैंग का नाम दिया गया है।
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान है कुछ लोग कमेंट बॉक्स में उनके इस शातिर दिमाग के सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया देते नजर आए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो “Hindi Countdown” नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है,जिस पर अब तक 13 मिलियन व्यूज़ के साथ ही 193 के लाइक्स हो चुके हैं।