सोशल मीडिया पर आए दिन डांस से जुड़े हुए वीडियो देखने को मिलते रहते है। ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां आप छोटे से छोटे और बड़े से बड़े वीडियो शेयर कर अपने डांस और हुनर का कमाल दिखा सकते है। वैसे भी इन दिनों शॉट वीडियो का क्रेज काफी बढ़ चुका है। जिसमें सभी शामिल है और सब अपने अपने पसंद के अनुसार शॉर्ट वीडियो बनाते है और शेयर कर दे रहे है।
इसमें भाभी भी आ गए है। देसी भाभियों का तो डांस से जुड़ा वीडियो अक्सर देखने को मिलता है, जो अपने देसी अंदाज में ठुमके लगाकर दिलजीत देती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देसी भाभी ने कुछ अंदाज में डांस करते है, लोगों को हैरान तो कर ही दिया है लेकिन अपने डांस से दिल भी जीत लिया है।
भोजपुरी भोजपुरी गाने पर देसी भाभी का ताबड़तोड़ ठुमका
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे एक देसी भाभी को, जिन्होंने नीले रंग की साड़ी पहन रखी है और घर के आंगन में और औरतों के सामने लंबा सा घूंघट निकाले हुए भोजपुरी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। उनकी एनर्जी आप उनके ठुमको और उनके आंगन में झूम-झूम पर डांस करने से लगा सकते है। जबरदस्त एनर्जी के साथ जब भाभी जी घूंघट में ही जबरदस्त डांस स्टेप और अदाओं को दिखाकर दिल जीत ले रही है।
लंबी घूंघट होने के साथ ही जोरदार ठुमका लगा रही है भाभी जी का एक बार भी मुंह मत नीचे नहीं भेजता है बड़े ही संभाल के एनर्जी के साथ जब वह झूम रही हैं वह, तो ऐसा लगा कि एक बार उनका घर जरूर गिर जाएगा, लेकिन भाभी जी एनर्जी के साथ अपने घूंघट पर भी पूरा ध्यान दी हुई थी उनका यह अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।