वैसे तो हम लोग जानते हैं कि कुछ रिश्ते जन्मजात होते हैं, जैसे कि मां का अपने बेटा या बेटी से, या बाप का अपने बच्चों से, भाई बहन का, इसी तरह कुछ रिश्ते समाज के द्वारा बनाए जाते हैं, इन्हें चुनने का अधिकार हमें होता है, रिश्तो में प्यार की आवश्यकता होती है,
जो कि हमें कई बार दोस्तों के बीच देखने को मिल जाता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला तथा लंगूर के बीच का रिश्ता दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला एक नदी के किनारे एक पेड़ के पास, इस बड़े से डलिया में अंगूर लेकर पहुंचती है, वहां मौजूद लंगूरओ को अंगूर एक-एक करके देती है, सभी लंगूर आकर उसके डलिया से खुद भी अंगूर निकाल कर खाते हैं,
इन सबों के बीच लंगूर का बच्चा जो कि काफी छोटा है कूदकर उसकी गोदी में आ जाता है , उसे वह महिला अंगूर का चिल्का झील कर उसके मुंह में रस देकर उसे अंगूर खिलाती है।
बंदर को इंडिया में या हिंदू धर्म में श्री भगरंग वली का रूप बताया जाता है,हनुमान भगवान श्री राम के भक्त थे। श्री राम के बाद जिसका नाम जप किया जाता है वो है हनुमान। हनुमान सबसे तागत बर है और हनुमान श्री राम के पास किसी भी मुस्किल आने नही देते है।
इंडिया के घर घर में कोई न कोई जानवर पालते है और ज्यादा तर लोग कुत्ते बिल्ली को पालते है पर जब बात गाउं की आए तब घर में ज्यादा तर लोग बंदर पालते है इंसान भी पहले बंदर ही तो थे ,बंदर इंसान जैसा खाता है ,इंसान जैसा बैठ ता है और इंसान की भाषा समाज सकता है
यह काफी प्यार भरा दृश्य है, उस महिला के चारों तरफ ढेर सारे लंगूर है, ना तो उस महिला को और ना ही उस महिला की छोटी बच्ची को जरा सा भी लंगूरो से डर लग रहा है, यह पूरा वीडियो बहुत प्यार भरा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर Badri Narayan Bhandra ने शेयर किया है, जिसे 87 लाख लोगों ने देखा तथा 78 हजार लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, यूजर ने लिखा ” इस इंसान तथा जानवर के बीच प्यार तथा आकर्षण सीमा से परे है ”
वही दूसरे यूजर ने लिखा “सो क्यूट, यह जानवर एकदम हमारे बच्चों की तरह है जिन्हें हम प्यार देते हैं, और उनकी इनोसेंसी हमें भावुक बना देती है, भगवान इनका भला करें ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस महिला तथा उस लंगूर पार्टी को देख काफी बढ़ाई की
देखें video