जिम्मेदारी वह एहसास है, जो आपको हारने नहीं देती. यह आपको पैसों की तंगी, और तमाम मुश्किलात के बावजूद चेहरे पर मुस्कान बनाए रखते के लिए प्रेरित करती है. कुछ ऐसी ही कहानी रोजाना मेहनत करने वाली राजस्थान की चार बच्चों की मां गुड़िया की है जो अपने जीवन-यापन के लिए पुष्कर में पर्यटकों को मेहंदी लगाने का काम करती हैं. उनकी इसी जिम्मेदारी को देख अमेरिका से आई एक महिला उनसे काफी प्रभावित हुई. उन्होंने गुड़िया के संघर्ष की कहानी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

गुड़िया ने अमेरिकी महिला का जीता दिल

वीडियो में गुड़िया जिस महिला को मेहंदी लगा रही है उसका नाम रोजका है. गुड़िया ने उसका दिल जीत लिया. वहीं गुड़िया का बच्चा रोज़का की सहेली की गोद में आराम से सो रहा है. इस वीडियो को रोजका ने शेयर करते हुए लिखा- ‘हम रोज अजनबियों के पास से गुजरते हैं, लेकिन क्या हम किसी और की आंखों में देखने की हिम्मत रखते हैं, क्या हमारे पास उनकी कहानी सुनने के लिए खुला दिल है? सबके पास एक है.’

रोजका ने बताया कि गुड़िया उनके पास आई और मुस्कुराकर हमें बहन कहा. मुझे लगा कि हाथ पर ब्रेसलेट, या ड्राइंग के अलावा भी कुछ है, जो आप पा सकते हैं. मैंने उससे मेहंदी लगवाने का फैसला किया. वीडियो में रोज़का के हाथों में गुड़िया मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन लगाते नजर भी आ रही हैं.

”उसके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है”

बकौल रोज़का- ‘गुड़िया मेरी उम्र की है. उसके 4 बच्चे हैं और सबसे छोटी ज्योति 6 महीने की है. वह गांव में बिना बिजली के रहती है. उसके माता-पिता का निधन हो गया है. उसका पति शराब पीता है और उसकी ज्यादा मदद नहीं करता है. वह उसे छोड़ नहीं सकती. लेकिन, वह शिकायत नहीं करती. वह अपनी कहानी को वैसे ही बताती है जैसे वह है. मैंने उसके लिए बहुत सम्मान महसूस किया.’

रोज़का की प्रेणादायक पोस्ट को पढ़ने के बाद यूजर्स गुड़िया की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “मेरी सभी युनिवर्सल महिलाओं को सलाम”, दूसरे ने यूजर ने कमेंट किया- “गुड़िया के जज्बे को सलाम”. एक अन्य ने लिखा-“ राजस्थान की गुड़िया मेहनत, लगन और स्वाभिमान वाली महिला है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *