अनोखा-जीव

दुनिया में कई रहस्य ऐसे हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता. ऐसे ही समुद्र में कई राज दफन हैं. कई ऐसे जीव जिनके बारे में ना हमने सुना है ना ही पहले देखा है. इस बीच आस्ट्रेलिया में एक रहस्यमयी जीव मिला है. यह सिडनी शहर में समुद्र के किनारे पर पाया गया.

समुद्र के किनारे जब कुछ लोग टहल रहे थे, तब उनकी नजर उस जीव पर पड़ी. लोगों ने कहा कि वो उस अजीब से दिखने वाले जीव के पास जाने से भी डर रहे थे. जब कई घंटे बीत गए और उस जीव ने कोई हरकत नहीं की. तब लोग हिम्मत करके उसके पास गए. वह अजीबोगरीब देखने वाला जीव मृत अवस्था में पाया गया. उस जीव के पीठ पर समुद्री पौधे उगे हुए थे, किसी ने उससे पहले ऐसा जीव नहीं देखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी के ग्रीनहिल्स बीच पर पाए गए इस जीव को देखकर स्थानीय लोगों के साथ ही समुद्री वैज्ञानिक भी हैरत में हैं.

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि यह समुद्री जीव तेज लहरों में फंसने के बाद समुद्र के तट पर पहुंच गया, जहां इसकी मौत हो गई.

वहीं एक स्थानीय महिला ने इस रहस्यमयी जीव को समुद्र किनारे चलते हुए देखने का दावा किया है, लेकिन अधिकतर लोगों से उसे मृत अवस्था में पाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समुद्री वैज्ञानिकों ने इस जीव को अपने पास रख लिया है ताकि रिसर्च कर इस प्रजाति पर जानकारी जुटाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *