भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस भारत के पक्ष में रहा और जैसे ही फैसला बताने की बारी आई रोहित शर्मा भूल गए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस भारत के पक्ष में रहा और जैसे ही फैसला बताने की बारी आई रोहित शर्मा भूल गए. उन्हें याद ही नहीं आया कि क्या करना है. उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और कमेंटेटर रवि शास्त्री उनका मुंह देखने लगे. करीब 1 मिनट दिमाग पर ज्यादा जोर डालने के बाद रोहित ने अपना फैसला सुनाया और पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद रोहित ने बताया कि टॉस जीतने के बाद उन्हें क्या हो गया था.

भारतीय कप्तान ने बताया कि टीम में काफी बातचीत हुई और वो 1 मिनट के लिए भूल गए थे कि क्या फैसला लेना है. दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो कप्तान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

रोहित को देख नहीं रोक पाए चहल हंसी

पिछला मैच जिताने वाले 11 खिलाड़ी ही रायपुर में भारत को सीरीज में जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. न्यूजीलैंड ने भी दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रोहित के भूलने पर युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाए, जो उस समय मैदान पर वॉर्म अप कर रहे थे. चहल की नजर तो कप्तान पर ही टिक गई. वहीं फैंस भी रोहित को टॉस के समय गजनी बताने लगे.

विराट कोहली का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल

बता दें कि विराट कोहली ने कुछ समय पूर्व एक इंटरव्यू जतिन सप्रू को दिया था। उस इंटव्यू में विराट ने रोहित शर्मा के विषय में कहा था कि जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलते हैं, उतना मैंने किसी को चीजें भूलते नहीं देखा है। विराट ने बताया कि फोन, वॉलेट, आईपैड…मतलब वह छोटे-मोटे काम ही नहीं, बल्कि डेली यूज की बड़ी चीजें भी भूल जाते हैं और कहते हैं कि कोई बात नहीं, नया ले लेंगे। विराट ने बताया कि कई बार तो रोहित को आधे रास्ते जाकर याद आता है कि आईपैड प्लेन में ही छूट गया। रोहित के गजनी बनने के बाद विराट का ये इंटरव्यू भी सुर्खियाें में है।

फिर क्लीन स्वीप की उम्मीद

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेलेगी। उम्मीद है कि इस मैच में भी भारत जीत दर्ज कर श्रीलंका की तरह क्लीन स्वीप करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *