: हमारे देश भारत में काफी समय से शिक्षा से सम्बन्धित कई विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये जा रहे हैं। इन अभियानो मे बेसिक शिक्षा तथा गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा की चर्चा होती है। हमने देखा है कि मुफ्त में गरीबो को शिक्षा तो अब मिल ही जाती है।

हायर एजुकेशन की बात आने पर बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जो चाहते तो है कि इसे प्राप्त करे, लेकिन वह उसे प्राप्त नहीं कर पाते। बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे है, जो शिक्षा महंगी होने की वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं। फिर उसके बाद अपना खर्चा चलाने के उद्देशय से किसी काम पर लग जाते हैं।

हालांकि ऐसा नहीं है कि हर कोई ऐसा करता है। कुछ छात्र अपनी पढ़ाई की ओर इतने अधिक जिद्दी होते हैं कि वह लोग काम करते हुए भी अपना पढ़ाई का रास्ता कहीं ना कहीं से तलाश कर ही लेते हैं। आज इस पोस्ट में आपको हम एक ऐसी ही लड़की (छात्र) के विषय मे जानकारी देने वाले है। जो कि गोलगप्पे की छोटी सी दुकान लगाती है।

वह रेहड़ी इसलिए लगाती है कि वो आगे पढ़ाई कर सके। पढाई के लिए वह पैसे जोड़ सके, यहि उसका उद्देश्य है। ऐसी कहानिया ऐसी होती है, जो हमको कुछ करने को प्रेरित करती हैं। आइये जानते है गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाली लड़की के जीवन के संघर्ष को।

एक लड़की जो सड़क पर बेचती है गोलगप्पे

सड़कों के किनारे हमने हमेशा ही किसी भैया को गोलगप्पे बेचते देखा है। लेकिन हमने गोलगप्पे बेचने वाली किसी दीदी को सड़कों पर बहुत ही कम देखा है। लेकिन चंडीगढ़ मे एक लड़की एसी है, जो सड़क किनारे ठेला लगाकर पानीपूरी बेचती है।

यह लड़की जिसकी हम बात कर रहे उसका नाम पूनम है। पूनम इंटरनेट पर उस समय Viral हुई। जब उन्होंने यह बताया कि वह अपनी नौकरी छोड़कर यह गोलगप्पे की शॉप लगाती है। आखिर क्यों किया पूनम ने ऐसा। आइए जानते है।

पढ़ाई के लिए लगाई गोलगप्पे की दुकान

हममें अक्सर ही देखा है कि स्टूडेंट अपने कॉलेज के समय में पॉकेट मनी कम होने के कारण विभिन्न कठिनाई झेलते है। कुछ ऐसी ही चंडीगढ़ की लड़की पूनम (Chandigarh Girl Poonam) के साथ मे भी है। राज्य पंजाब के ज़िला मोहाली में पूनम रहती है। पूनम जिला मोहाली में ही चाट की एक स्टॉल (Chaat Stall) लगाती है। वह आलू टिक्की, चटनी, पापड़ी, इत्यादि स्वयं से ही बनाती हैं।

जब लड़की का वीडियो Instagram पर शेयर किया गया, तो सबको उसकी कहानी पता लगी। इस वीडियो को देखने पर आसानी से समझ आता है। लड़की पूनम (Poonam) यह काम सिर्फ अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए पैसे एकत्रित करने के उद्देशय से कर रही है।

पूनम इस वीडियो पर बताती है कि पहले वह एक नौकरी किया करती थी। परंतु नौकरी करने के कारण पूनम को स्वयं के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पा रहा था। इसलिए उन्होने यह Decision लिया कि वह नौकरी छोड़ अपना खुद का कुछ करेंगी।

पैसे कमाने हो तो शर्म करना छोड़ दो

पूनम की कहानी फेमस You-Tuber तथा फ़ूड ब्लॉगर जिनका नाम हैरी उप्पल हैं। उन्होंने शेयर किया। पूनम के विषय मे बात करे, तो जब यह व्यवसाय उन्होंने शुरू किया, तो उनके परिवार के सदस्य इसे लेकर उनके खिलाफ थे। उन्हें अपनी बेटी का सड़क पर गोलगप्पे लगाना बिल्कुल भी राज नहीं आ रहा था।

जब पूनम ने उनसे कहा कि अगर आज पेसे कमाने मे में शर्म करूंगी, तो शायद कभी आगे नहीं बढ़ पाऊँगी। यह बात सुनकर परिवार वाले प्रभावित हुए फिर उन्हें यह एहसास हुआ कि इस तरह भी अगर पैसा उनकी बच्ची कमा रही है, तो इसमें शर्म की क्या बात है। आखिर वह भी तो उसकी मेहनत के कमाये पेसे होंगे।

आज पूनम चाहे वह लड़का हो या लड़की हर किसी के लिए आदर्श है। क्यूंकि पूनम की अनोखी सोच उनको सबसे अलग वा बेमिशाल बनाती है। हम यह लाइन हमेशा सुनते है कि कोई भी काम कभी छोटा नहीं होता। अगर सिद्धत से काम करे तो हर काम बड़ा होता है। इस बात को पूनम ने साबित भी कर दिया है। जिससे वह हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *