शादी समारोह हो या फिर कोई छोटा समारोह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानें और डांस के बिना पूरा नहीं सकता. सपना के गानें इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) में खूब धमाल मचा रहे हैं. अक्सर सपना चौधरी का कोई न कोई वीडियो वायरल (Sapna Choudhary Viral Video) होता रहता है.
अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तलहका मचा रहा है. सपना चौधरी का हरियाणवी गाने ‘जबर भरोटा (Jabar Bharota ) ‘ पर किया डांस खूब वायरल हो रहा है. इस धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सपना चौधरी की डांस के प्रति दीवानगी देखी जा सकती है. आप भी वीडियो देखिए-
लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर सितारे अपने घरों में ही कैद हैं, लेकिन वे सभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. सपना चौधरी भी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. इस वीडियो में सपना अपने ही स्टाइल में हरियाणवी गाने पर डांस कर रही हैं और अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं.
सपना इन दिनों स्टेज शोज और डांस इवेंट्स में दिखाई देती हैं. इसके साथ ही वो टिक टॉक वीडियो भी खूब अपलोड करती हैं. आपको बता दें कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.