आय दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के विडियो देखने को मिलते हैं, हर शहर हर गाँव देहात के लोग आज सोशल मीडिया पर विडियो बना रहे है और अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं। अक्सर गाँव में आप सभी देखें होंगे की हर शादी हर खुशी के माहौल में औरते झुंड बनाकर देहाती लोकगीत गाती है,
देहात का यह लोक गीत सुनने में बहुत ही मजेदार होता है, गाँव में औरते सूर से सूर मिलाकर अपनी आवाज में गीत को गाती है और इस गीत पर बहुत ही बवाल नाच भी करती है। आज आप सभी को इस विडियो में देहात का गीत सुनने को मिल रहा है और देहात कि भाभी का देहाती लोकगीत पर डांस का जलवा देखने को मिल रहा है, इस विडियो में देहात कि लुगाई देहाती लोकगीत पर अपनी कमर लचकाती हुई नजर आ रही है।
अक्सर सोशल मीडिया पर गाँव देहात से जुड़े बहुत ही मजेदार विडियो देखने को मिलता हैं। हाल ही में आया यह विडियो जिसमें आप सभी देख रहे होंगे की गाँव में गीत संगीत का समारोह चल रहा है जहाँ ढेर सारी औरते झुंड बनाकर देहाती गीत गा रही है और उन्हीं में से एक देहाती लुगाई जम कर डांस कर रही है। इस विडियो में औरते देहाती गीत “अरे मेरे लूलू तोरे बारह बर्ष ना भूलू” इस गीत को गा रही है और लुगाई नीले रंग कि साड़ी पहन कर घूंघट में जबरदस्त नाच कर रही है, देहात कि लुगाई ने घूंघट में देहाती खोइया नाच कर सभी को अपने नाच से आकर्षित कर लिया है,
छत पर बैठी सभी औरते और बच्चे इनके बवाल डांस को एक लगातार देखते ही रह जा रहे है। लुगाई ने अपने खोइया नाच से माहौल में चार चाँद लगा दिया है और सभी को अपने नाच से मोह लिया है, देहात कि लुगाई अपने दोनों हाथ को उठा कर कमर को मोड मरोड कर गजब का नाच कर रही है और लोगों के भीड़ में अपने नाच का जलवा बिखेर रही है, इनका यह नाच देख सभी हैरान रह जा रहे है, इनके जोरदार ठुमके और मजेदार नाच को देख सभी के मुँह खुले के खुले रह जा रहे है।