सोशल मीडिया पर कई बार काफी रोचक जानकारी हासिल होती है. कभी 1987 में डेढ़ रुपए किलो गेंहू तो कभी 1986 में लगभग 19 हजार में मिलने वाली बुलेट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. लोगों ने पुराने जमाने में चीजों की कीमत को जानने में काफी उत्सुकता दिखाई. इस बीच 1963 का एक और बिल काफी वायरल हो रहा है जिसमें 60 साल पहले 5 लीटर पेट्रोल की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

इस बिल में देखा जा सकता है कि आज से 60 साल पहले यानी 1963 में पांच लीटर पेट्रोल की कीमत महज 3.60 रुपए थी. इस कैश मेमो बिल के तारीख वाले कॉलम में 2 फरवरी 1963 लिखा हुआ है. यह भारत पेट्रोल सप्लाई का बिल है. जिसमें 5 लीटर पेट्रोल खरीदने पर देय चार्ज 3 रुपए 60 पैसे लिखे हुए हैं.

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो आज से 60 साल पहले एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 पैसे थी. हालांकि यह तस्वीर पहले भी काफी वायरल हो चुकी है, लेकिन पुराने जमाने में चीजों की कीमत जानने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है.

इससे पहले 1987 का एक बिल काफी वायरल हुआ था, जिसमें गेंहूं की कीमत 1.6 रुपए किलोग्राम थी.

इस बिल को आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां (Parveen Kaswan) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा “एक समय जब गेहूं 1.6 रुपए किलो हुआ करता था. मेरे दादाजी ने 1987 में भारतीय खाद्य निगम को गेहूं की फसल बेची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *