वैसे हम लोग ज्यादातर चीजें घर से ही सीखते हैं, ऐसा कहा जाता है कि बच्चों का प्रथम पाठशाला उसका घर है, अच्छी तथा बुरी दोनों हरकतें हम घर से ही सीखते हैं,
फिर अगर नाच गाने की बात हो तो वहां हम कैसे पीछे हटे ऐसा ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपनी दादी के साथ नागिन डांस इतने मस्त तरीके से कर रहा है कि लोग दांतो तले उंगली दबा रहे है ।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गांव का माहौल है, कोई छोटा मोटा फंक्शन, है, जिसमें गांव के काफी लोग एकत्रित है तभी बीच में नागिन का गाना बजाना शुरू हो ता है, भीड़ में मौजूद एक 20 साल का लड़का तथा उसकी दादी इस नागिन डांस पर नाचना शुरू करते हैं,
जिसमें नाती सपेरे का रोल कर रहा है तथा दादी नागिन का, गजब का दोनों के बीच का ट्यूनिंग है, वहीं जहां इस उम्र में लोगों को घटिया तथा जोड़ का दर्द होने लगता है वही दादी डांस को हाई लेवल के एनर्जी पर डांस करती नजर आ रही है, जो भी व्यक्ति इस वीडियो को देख रहा है उसकी आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जा रही हैं ल
आज उन्हीं में से एक ऐसे टैलेंट की पहचान हमें सोशल मीडिया के जरिए हुए जिसके बारे में जानकर और उसके संगीत को सुनकर आप बेहद ही हैरान हो जाएंगे और बस यही सोचेंगे कि भारत में ऐसे बहुत सारे टैलेंट है जिन्हें आज तक कोई पहचान नहीं मिल पाई है और इन टैलेंट को पहचान की बहुत ज्यादा जरूरत है।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं इनके गाने को सुनकर आपको बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी की याद आ जाएगी।
वैसे आप लता मंगेशकर जी हमारे बीच नहीं रही है। लेकिन उनके गाने और उनकी आवाज आज भी लोगों के बीच वैसेही बरकरार है।
