Neck Rotation Video : कुछ लोगों में गजब की शक्तियां होती हैं! हालांकि, यह पावर सुपरहीरो टाइप तो नहीं होती, लेकिन बंदा कुछ ऐसा कर दिखाता है कि उसे करने में दूसरों की हालात खराब हो जाती है। ऐसे ही एक बंदे का वीडियो हम लेकर आए हैं जिसने अपनी गर्दन को इतना ज्यादा मोड़ दिया कि देखने वालों की हालात खराब हो गई। जी हां, कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि भाई ऐसा रात में ना करना, वरना लोग भूत समझ लेंगे। दरअसल, इस शख्स का शरीर इतना फ्लेक्सिबल है कि वह उसे अपने हिसाब से मोड़ लेता है, जो किसी आम व्यक्ति के लिए करना चुनौतिपूर्ण हो जाता है।

लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल ‘प्रेम’ (@prem_bone_brothers) से पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 12 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें, इस शख्स को 24 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। दरअसल, बंदे का शरीर इतना लचीला है कि उसके शॉकिंग वीडियोज या डांस मूव्स देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि भाई के शरीर में हड्डी-वड्डी हैं कि नहीं? और हां, इस शख्स का सबसे खतरनाक स्टंट है उसका अपनी गर्दन को पीछे की तरफ घुमा लेना।

यहां देखें शख्स का वायरल कारनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *