भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ता होता है. अगर रिश्ते में भाई बड़ा हो तो वो अपनी बहन के लिए बहुत कुछ करता है. वहीं छोटा होने पर वो अपनी बहन के सबसे करीब होता है. इस बीच भाई-बहन की एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रही है. बहन के लिए भाई के मन में जो प्यार और सुरक्षा की भावना है उसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपनी छोटी बहन को साइकिल पर बिठाकर सफर पर निकला है. बहन काफी छोटी है. इसलिए भाई अपनी बहन के पैरों को सुरक्षा के नजरिए से कपड़े के टुकड़े से साइकिल से बांध रहा है. ताकि उसकी बहन साइकिल से गिरे नहीं. बहन भी भाई के साथ सुकून से बैठी हुई है, क्योंकि उसे अहसास है कि भाई के करीब रहकर हम सुरक्षित हैं. फिर भाई अपनी बहन को सुरक्षित करने के बाद अपनी मंजिल की तरफ बढ़ जाता है.
देखिए खूबसूरत वीडियो:
Brother's Love pic.twitter.com/rATH1A83my
— Urdu Novels (@urdunovels) January 2, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर उर्दू नॉवेल्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है “भाई का प्यार.” यह खूबसूरत वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस वीडियो को अब तक 15.5K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 1,000 से ज्यादा लाइक मिले हैं. कई यूजर्स भाई का अपनी बहन के लिए ये प्यार देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा “भाई हमेशा छोटी बहन के लिए खड़ा होता है, मेरे दिल को छू गया भगवान हमेशा खुश रहें”
दूसरे यूजर ने लिखा “जिम्मेदार प्रेमी भाई! भगवान उसे खुश रखे”
ऐसे कई सारे यूजर्स अपनी कॉमेंट्स कर रहे हैं