वायरल वीडियो में कुछ लोग बेहद फनी डांस करते दिख रहे हैं। एक शख्स खटिया लेकर बीच में बैठा हुआ है और बाकी के लोग ढोल बजाते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। सीरियस से लेकर ह्मयूरस तक… कोई ऐसी चीज नहीं, जो इंटरनेट पर मौजूद ना हो। शादी का सीजन फिल्हाल ही खत्म हुआ है। ऐसे में बीते दिनों इंटरनेट पर सिर्फ शादियों की ही तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुए। हर किसी का सपना होता है कि उसके दोस्त यार उसकी शादी में ऐसा डांस करे, कि मन खुश हो जाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन के जरिये भी यूजर कुछ ऐसा ही कहना चाह रहा है। जिसमें कुछ लोग सेम तरह की ड्रेस पहनकर ऐसा खटिया डांस कर रहे हैं कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
खटिया डांस हुआ वायरल वायरल वीडियो में कुछ लोगों को एक तरह की पोशाक में देखा जा सकता है। इनमें से एक शख्स खटिया में बैठा हुआ डांस कर रहा है। वो बार-बार अपने साथ खटिया को भी उठा रहा है। वहीं साथ वाले म्यूजिक की ताल पर जमकर नाचते दिख रहे हैं। ये डांस वाकई में बेहद फनी है। जितना फनी डांस है, उतना ही मजेदार इसका कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है कि बॉयज मेरी शादी पर ऐसे डांस करना कि सारे मेहमान इंप्रेस हो जाएं… तो बेस्ट फ्रेंड्स…
वायरल हो रहा वीडियो
इस मजेदार वीडियो को classypeepofpakistan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने देखा है। यूजर्स ये वीडियो देखकर काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि बीबीए करने के बाद लोग अपना बिजनेस ऐसे करते हैं।
दुनिया में पागलों की कमी नहीं
एक यूजर ने कहा कि मेहमान ऐसा डांस देखकर इंप्रेस हो जाएंगे। वहीं एक दूसरे ने कहा कि बस यही रह गया था देखने के लिए। एक ने कहा कि इस दुनिया में पागलों की कमी नहीं है। वहीं कई लोगों ने इस डांस को देखने के बाद अपने दोस्तों यारों को टैग किया है।
लोगों ने दिए रिएक्शन
वायरल वीडियो में एक शख्स खटिया लेकर बैठा हुआ है, तो उसके अगल-बगल में बाकी लोग नाचते नजर आ रहे हैं। शख्स जिस तरह से बार-बार खटिया को उठाकर नाच रहा है, वो देखने में बेहद फनी लग रहा है। बैकग्राउंड में ढोलों की आवाज सुनाई पड़ रहा है। उसी म्यूजिक की ताल पर ये सभी लोग डांस कर रहे हैं। ये डांस क्लिप जमकर वायरल हो रहा है।