अजगर बड़ी तेजी से हवा में ज़ोर की छलांग लगाता है और शेर के मुंह को अपने जबड़े से बुरी तरह से नोंच लेता है. शेर भी काफी तेज से उछल जाता है.

सांप का नाम सुनते ही बड़े-बड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. असली सांप की तो बात छोड़ ही दीजिए, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सांप के खतरनाक वीडियो देखकर ही लोगों का दिल दहल जाता है. कई बार तो सांप के इतने खतरनाक वीडियो देखने को मिलते हैं कि हमें अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता. खासतौर पर किंग कोबरा और अजगर (Python) जैसे विशाल और जहरीले सांपों के वीडियो हमारे अंदर कई बार तो खौफ पैदा कर देते हैं. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें अजगर ने एक शेर (Lion) पर इस तरह हमला किया जिसे देखकर आप भी कांप उठेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अजगर बड़ी शांति से बैठा हुआ है और वहीं एक शेर दबे पांव उसकी ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सांप अजगर के पास पहुंचे ही जैसी ही शेर नीचे की ओर उसे खाने के लिए झुकता है. अजगर बड़ी तेजी से हवा में ज़ोर की छलांग लगाता है और शेर के मुंह को अपने जबड़े से बुरी तरह से नोंच लेता है. शेर भी काफी तेज से उछल जाता है और फिर अजगर से दूर चला जाता है.

ये वीडियो देखने में काफी खौफनाक है, इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. किसी सांप को इस तरह से हमला करते हुए आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildmaofficial नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *