मंगल ग्रह की सतह पर भालू? सोशल मीडिया पर रेड प्लेनेट की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक भालू के चेहरे जैसी आकृति नज़र आ रही है. मंगल ग्रह पर जीवन होने की बात तो बरसों से की जा रही है लेकिन ‘भालू का चेहरा’ पहली बार दिखा. नासा ने खुद ये तस्वीर शेयर की है.

क्या मंगल ग्रह पर किसी ने भालू का चेहरा बनाया?

CNET की एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा के मार्स रिकोनिसेंस ऑर्बिटर (Mars Reconnaissance Orbiter) ने मंगल ग्रह की हैरतअंगेज़ तस्वीर शेयर की है.

बीते बुधवार को यानि 25 जनवरी को एक अद्भुत तस्वीर शेयर की गई. मार्स की आमतौर पर दिखने वाली तस्वीरों से ये बहुत अलग है. वैज्ञानिकों ने ये साफ़ कर दिया कि मंगल ग्रह पर न तो कोई भालू है और न ही किसी ने भालू की आकृति बनाई है.

क्या है मंगल ग्रह पर भालू के चेहरे की सच्चाई?

मार्स रिकोनिसेंस ऑर्बिटर या MRO पर लगे HiRise (High Resolution Imaging Experiment) कैमरे को यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना संचालित करती है. MRO ने दिसंबर में ये तस्वीर खिंची और ये पृथ्वी पर मिलने वाले भालुओं से काफ़ी बड़ा है, कुछ 2000 मीटर!

HiRise टीम के वैज्ञानिकों के अनुसार, एक V शेप का कॉलेप्स स्ट्रक्चर है (जो नाक जैसा दिख रहा है), दो क्रेटर्स हैं (जो आखों जैसी लग रही हैं) और एक सर्कुलर फ्रैक्चर पैटर्न है (जो सिर जैसा लग रहा है). उन्होंने ये भी कहा कि सर्कुलर फ्रैक्चर पैटर्न एक Buried Impact Crater के ऊपर डिपोज़िट्स की वजह से बना होगा. ज्वालामुखी की वजह से नाक और क्रेटर पर जमा हुआ पदार्थ लावा या मिट्टी हो सकता है.

Mars Reconnaissance Orbiter को 12 अगस्त, 2005 को लॉन्च किया गया था. 17 सालों से भी अधि समय से ये ऑर्बिटर अहम जानकारियां भेज रहा है. इससे पहले Mars Reconnaissance Orbiter ने हैप्पी फेस क्रेटर, Beaker the Muppet की तस्वीर और Ed Asner की भी एक तस्वीर शेयर की थी.

इस अनोखी तस्वीर पर आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *