नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों का क्यूट अंदाज तो फैंस को पसंद आता ही है, साथ ही दोनों का रोमांस भी जबरदस्त है. 24 अक्टूबर को दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. ऐसे में दोनों ने इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अब वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों रॉयल अंदाज में समय बिताते नजर आ रहे हैं

रोहनप्रीत और नेहा ने अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी पर कैंडल लाइट डिनर किया. दोनों रॉयल सेटिंग में नदी में समय बिताते दिख रहे हैं. उनकी इस बोट को व्हाइट और ब्लू कलर में सजाया गया है.

नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीरों के बैकग्राउंड में सुंदर सनसेट भी देखा जा सकता है. इस खास मौके के लिए नेहा ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था. रोहनप्रीत इस मौके पर डेनिम ऑन डेनिम लुक में पिंक पगड़ी बांधे दिखे.

सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन लिखा, ‘और हमारी पहली शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन कुछ ऐसा था. यकीन नहीं होता ना? उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमें स्पेशल महसूस कराया. आपके पोस्ट, स्टोरीज, मैसेज, कॉल और प्यार ने हमें बहुत खुशी दी. हमारी ओर से आपको प्यार. #NehuPreet.’

इसे अलावा नेहा और रोहनप्रीत ने शादी के दिन तक अपने फैंस को उलझन में रखा था. कई लोग समझ नहीं पा रहे थे कि दोनों सही में शादी करने वाले हैं या फिर गाने के प्रमोशन के लिए नाटक कर रहे हैं.

फोटो सोर्स: नेहा कक्कड़ ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *