समुद्र के अंदर ऐसे कभ रहस्य हैं जिनसे आज तक कोई पर्दा नहीं उठा सका. फिलहाल, ऐसे ही एक रहस्य के दीदार लोगों को उस वक्त हुए जब समुद्र के बीचोंबीच एक गुलाबी डॉल्फिन गोते लगाते हुए दिखी. लेकिन, इसका रंग पानी में जाते ही वापस गहरा-भूरा हो गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में एक गुलाबी रंग की डॉल्फिन गोते लगा रही है. उसके साथ एक भूरे रंग की भी डॉल्फिन दिखाई दे रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि जब गुलाबी रंग की डॉल्फिन दोबारा समुद्र में गोते लगाकर बाहर निकलती है तो वह भूरे रंग की दिखाई देनी लगती. कभी भूरे तो कभी गुलाबी रंग की इस डॉल्फिन ने सभी को हैरान कर दिया.
देखिए समुद्र में गोते लगा रही गुलाबी रंग की डॉल्फिन
Pink dolphin.. ? pic.twitter.com/pmSnljxze9
— Buitengebieden (@buitengebieden) January 4, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है “पिंक डॉल्फिन.”
इस वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 74K से ज्यादा लाइक मिले हैं. कई यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Amazon नदी में पाई जाती है Pink Dolphin
वैसे गुलाबी डॉल्फिन देखना लोगों के लिए इतना नया नहीं था. Amazon नदी में गहरे गुलाबी रंग की नर डॉल्फिन कई बार देखी जा चुकी है. मादा डॉल्फिन का भी रंग गुलाबी हो सकता है लेकिन नर का रंग ज्यादा चटकदार होता है. ऊपर दिखाया वीडियो लोगों को इसलिए भी हैरान कर रहा है क्योंकि ये डॉल्फिन पानी में जाते ही रंग बदल रही थी.