Pension for Old Trees: : भारत में ऐसी बहुत-सी सरकारी नौकरियाँ और योजनाएँ हैं, जिसके लाभर्थियों को हर महीने पेंशन के रूप में एक तय रकम मिलती है। हालांकि अब सरकारी नौकरी में पेंशन की स्कीम (Pension Scheme) को खत्म कर दिया गया है, लेकिन पुराने सरकारी कर्मचारी आज भी पेंशन योजना का लाभ उठाते हैं।


वहीं देश में सरकार की तरफ से वृद्ध और विधाव पेंशन भी लागू की गई है, जिसमें हर महीने व्यक्ति के खाते में तय रकम ट्रांसफर कर दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसी जगह भी मौजूद है, जहाँ इंसानों के अलावा पेड़ों को भी पेंशन दी जाती है। Tree Pension


क्या है प्राण वायु देवता योजना | What is the “Pran Vayu Devta Pension Scheme”
भारत में पेड़ों को पेंशन (Tree Pension Scheme) प्रदान करने वाला यह राज्य हरियाणा (Haryana) है, जहाँ साल 2021 में सरकार की तरफ से प्राण वायु देवता नामक योजना (Pran Vayu Devta Pension Scheme) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति की उम्र 75 साल या उससे ज्यादा है और वह पेड़ों की देखभाल करना चाहता है और उन्हें कटने से रोकते हैं, तो उसे हर महीने 2,500 रुपए की पेंशन दी जाएगी।


हरियाणा सरकार द्वारा इस पेंशन योजना को शुरू करने का मकसद पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाना था, ताकि पर्यावरण को नुकसान पहुँचने स बचाया जा सके और इससे राज्य में प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आए। इतना ही नहीं प्राण वायु देवता योजना से गरीब और छोटे किसानों को भी मदद मिलेगी, जबकि पेड़ों की देखभाल से राज्य की हवा भी साफ होगी।


आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में भारत के कई राज्यों ने प्रगति की है, जिसके तहत बहु मंजिला इमारतों का निर्माण किया जाता है। लेकिन इस निर्माण की वजह से पेड़ पौधों की कटाई भी काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह हवा का गुणवत्ता कम हो गई है और लोग सांस सम्बंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।


लिहाजा इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने पेड़ों की कटाई रोकने की पहल की है, जबकि इससे बुजुर्गों को अपना जीवन यापन करने में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *