Rahul Gandhi: दोस्तों कैसे हो शायद आपको याद होगा हमने पिछले आर्टिकल में आप सभी लोगों को अंबानी परिवार के बच्चों की शिक्षा के बारे में आपको जानकारी दी थी! तो ऐसी ही एक और जानकारी हम आपके लिए एक बार फिर से लेकर आए हैं आपको बता दें कई बार सुनने को मिलता है कि यह सभी नेता लोग आखिर किस स्कूल या कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करते हैं या यह कितने पढ़े लिखे हैं तो चलिए हम अपने आज इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को “राहुल गांधी” (Rahul Gandhi) की शिक्षा से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं!
तो दोस्तों आज हम आपको राहुल गांधी की शिक्षा (Education of Rahul Gandhi) के बारे में बताने वाले हैं! क्योंकि सभी लोग यह जानना जरूर चाहते हैं कि आखिर यह दोनों किस स्कूल और कॉलेज में पढ़ते हैं! यह अपनी शिक्षा की फीस कितनी देते हैं और इन्होंने कौन-कौन से सी डिग्री हासिल कर रखी है!
तो दोस्तों राहुल गांधी को आखिर कौन नहीं जानता है लेकिन दोस्तों हम आज आपको राहुल गांधी की शिक्षा के बारे में कुछ जानकारी देते हैं बता दें राहुल गांधी ने बचपन में अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट कोलबंस स्कूल से हुई है। हालांकि, वह यहां ज्यादा दिनों तक पढ़ नहीं पाए, सुरक्षा कारणों से उन्हें यहां देहरादून शिफ्ट कर दिया! जहां पर उन्होंने 1981 से 1983 तक “द दून स्कूल” (The Doon School) से अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी की थी!
जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने 1989 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला करवाया था! हालांकि उन्होंने अपनी 1 साल की परीक्षा ही दे पाए थे जिसके बाद वह अपनी पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चले गए थे! अब अगर बात की जाए राहुल गांधी की डिग्री की तो उन्होंने अपनी फाइनल ग्रेजुएशन कंप्लीट की थी! जिसके बाद राहुल गांधी ने (University of Cambridge के Trinity College) से एमफिल की डिग्री हासिल कर ली थी!
दोस्तों हमने ऊपर आपको राहुल गांधी शिक्षा के बारे में कुछ जानकारी दी थी लेकिन अब हम आपको उनके कॉलेज और स्कूल के फीस के बारे में कुछ जानकारी देते हैं आपको बता दें राहुल गांधी के कॉलेज में लगने की फीस की बात की जाए तो कोलबंस स्कूल की फीस जहां सालाना 50 से 60 हजार के बीच है। तो वहीं द दून स्कूल की सालाना फीस लगभग 10 लाख रुपए है!
अब अगर “सेंट स्टीफंस कॉलेज” में लगने वाली फीस की बात करें तो यहां से बीए करने के लिए आपको लगभग 10 लाख से भी ज्यादा की फीस भरनी पड़ती है दूसरी तरफ अगर बात की जाए ‘(हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)” (Harvard College) में लगने वाली फीस तो यहां ग्रेजुएशन के लिए आपको 22 लाख रूप में की फीस देनी होगी! अब बात करते हैं “रोलिंस कॉलेज” जहां से बाद में राहुल गांधी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की यहां लगने की फीस 24 लाख रुपए होती है!