यह विषमता 1920 के दशक की है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले एक आयरिश व्यक्ति माइकल मलॉय, जिन्हें आयरन मैन के नाम से भी जाना जाता है, कई बार मौत का कारण बने। जी हां, फायर ब्रिगेड में काम करने वाला यह शख्स एक नंबर का ड्रग एडिक्ट था, जिसे शराब की बुरी लत थी।

इस शख्स को कई बार उसके ही परिवार के 5 लोगों ने जान से मारने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह बच निकला. उसके परिवार के 5 सदस्यों ने एक योजना बनाई, जिसके अनुसार इन लोगों ने माइकल की 3 जीवन बीमा पॉलिसियाँ ले लीं और माइकल को मार डाला और जीवन बीमा की आय को हजम कर लिया, यही उनकी सोच थी।

शराब ज्यादा पीने की आदत की वजह से माइकल के परिजनों ने इसे शराब में नींद की गोलियाँ मिला कर दे दी, नींद की गोलियों की मात्रा इतनी अधिक होने के बावजूद माइकल को कुछ नहीं हुआ और वह कुछ देर बाद उठ कर खड़ा हो गया | पांचो ने फिर एक बार कोशिश की, इस बार शराब के गिलास को एंटीफ्रीज़ नामक तरल प्रदार्थ से बदल दिया, पर माइकल इससे भी बच गया | इन पाँचो ने कभी टरपेंटाइन, चूहे मारने की दवा, घोड़े को लगाने वाला मरहम यह साड़ी चीजें शराब में मिलकर इसे दी गयी पर हर बार माइकल उठ कर खड़ा हो जाता |

हद तो तब हो गयी जब माइकल शराब के नशे में सोया हुआ था और उसे -१४ डिग्री के तापमान में घर के बाहर ले जाकर बर्फ की जमीन में गाड़ दिया गया और साथ ही साथ उसकी छाती पर तकरीबन १९ लीटर जीतना पानी डालके उस पर बर्फ दाल दी गयी थी | अगले दिन माइकल फिर घर के अंदर आकर शराब पीने लगा |

फिर उसके परिजनों ने उन्ही पाँचो में से ग्रीन नामक व्यक्ति की टैक्सी से माइकल को उड़ा दिया जिसकी रफ़्तार तक़रीबन ७२ किलोमीटर प्रति घंटे थी | पर इसमें भी कुछ टूटी हुई हड्डियों के साथ माइकल को वे लोग सिर्फ अस्पताल तक ही पंहुचा पायें, यमराज के पास नहीं |
आखिरकार वो दिन आ ही गया जब इतनी मेहनत के बाद २२ फरवरी १९३३ के दिन उसके परिजनों ने माइकल को एक कमरे में ले जाकर उसके मुँह में गैस की पाइप डाल दी और गैस का विश्राव चालू कर दिया | इस बार ये लोग कामयाब हो गये और माइकल की मौत हो गयी |

परिजनों ने जीवन बीमा की रकम पाने की कोशिश की पर पकडे गये और इन पाँचो में से एक को उम्र कैद की सजा और बाकी के चारों को बिजली के तारों वाली कुर्सी पर बिजली का झटका देकर मौत की सजा दी गयी | ऐसे में माइकल एक अजीब सा रिकॉर्ड अपने नाम कर गये जिसकी वजह से उन्हें ‘माइक द ड्यूरेबल’ कहा जाने लगा |

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *