आज के समय में डांस का ऐसा क्रेज बनता चला जा रहा है जिसके लिए लोग अपने डांस के वीडियो और रील बनाने पर खूब जोर देते है। कभी-कभी तो इसे बनाने के लिए कुछ ऐसी जगह का चुनाव करते है। जिस पर लोगों का ध्यान बड़ी ही तेजी से आकर्षित हो जाता है और इनके वीडियो कम ही वक्त में वायरल होने लगते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। वायरल इस वीडियो में जिसमें एक लड़की ने बीच सड़क पर ही अपने डांस और अपने जबरदस्त एनर्जी का कमाल दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
सड़क के बीच पर लड़के ने किया एनर्जेटिक डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक लड़की जिसने स्कूल ड्रेस पहन रखा है वाइट कलर का और वह भीड़भाड़ वाली सड़क पर बीच पर ही डांस करने लगती है। आप सुन सकते है बैकग्राउंड में गाना बज रहा है “कॉलेज की लड़कियों” जिसे सुनते ही वह लड़की इस पर बेहद ही एनर्जेटिक और लाजवाब से डांस स्टेप्सकरने लगती है।
वहीं सड़क पर अपनी अदाओं और डांस को दिखा रही है, जिसे आते जाते लोग तो देख ही रहे है। कुछ लोग तो वहीं रुक गए है और उसके डांस को देखकर खूब इंजॉय कर रहे है। लड़की भी बेहद खूबसूरत और काफी कमाल का डांस कर रही है। डांस के दौरान आप लड़की को स्टंट करते भी देख सकते है।