मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाने में एक अनोखी शिकायत लिखवाई गई है. 3 साल के एक बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ ही थाने में शिकायत कर दी. बच्चे ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी मां उसे मारती है और उसकी चॉकलेट-कैंडी चोरी करती है.
अपनी शिकायत लेकर चौकी पहुंचा बच्चा कंप्लेन लिखने की जिद करने लगा. इसका वीडियो काफी वायरल है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा थाने में महिला पुलिसकर्मी से शिकायत कर रहा है और महिला पुलिसकर्मी उसकी शिकायत लिख रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव की है और इस बच्चे का नाम सद्दाम है. 3 साल का सद्दाम अपनी मम्मी के खिलाफ शिकायत करने के लिए चौकी आ गया. पहले आप भी वायरल वीडियो देखिए…
3 साल के नन्हे मासूम ने खोली अपनी माँ की पोल..!!
मासूम ने कहा- मेरी मम्मी चोरी करती है, मेरी चॉकलेट चुराकर खा जाती है, उन्हें जेल में डाल दो..!! देखें वायरल वीडियो#ViralVideos pic.twitter.com/7URcZePvvb— Ajay Sharma (@Ajaysharma2280) October 17, 2022
बच्चे को उसके पिता चौकी लेकर आए. नहलाने के बाद उसकी मम्मी उसे काजल लगा रही थी लेकिन उसने नहीं लगवाया. इसलिए मम्मी ने उसे धीरे से चांटा मार दिया. इस पर वो इतना गुस्सा गया कि थाने जाने की जिद करने लगा. बार-बार समझाने के बाद भी वो नहीं माना. इसके बाद पिता उसे चौकी लेकर गए. यहां उसने पुलिसकर्मी से शिकायत की. यहां कार्यरत सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने उसकी बात मानते हुए कंप्लेन लिखी