SS Rajamouli की फिल्म RRR को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की दो कैटेगरीज में नॉमिनेटेड किया गया था और इस फिल्म ने एक कैटेगरी में अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया है. फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है. जैसे ही ये खुशखबरी सामने आई, हर भारतीय झूम उठा. ट्विटर पर #RRRMovie #NaatuNaatu और #GoldenGlobes2023 ट्रेंड होने लगा. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इस मामले में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी पीछे नहीं रहे.
आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट करते हुए RRR को प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए फिल्म आरआरआर की पूरी टीम को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो आरआरआर के फैंस के लिए कई मायने में खास हैं.
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है. वो हाल ही में लॉस एंजिल्स के चीनी थिएटर टीसीएल में फिल्म RRR की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसके सभी टिकट महज 98 सेकेंड में बिक गए थे. वहीं पर आनंद महिंद्रा के इस वीडियो क्लिप को शूट किया गया है.
Dance and the world dances with you. Thank you #RRR, thank you #NaatuNaatu for winning at the #GoldenGlobes and showing us what India’s global brand should be: A country that can make people sing & dance together. Vasudhaiva Kutumbakam ?????? pic.twitter.com/4GihzD1k3b
— anand mahindra (@anandmahindra) January 11, 2023
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्क्रीन पर नाटू नाटू गाना बजने लगा, दर्शकों ने एक डांस फेस्ट शुरू कर दिया. गाने की एनर्जी और रिदम के बीच दर्शक झूमने लगे. जो किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि कह सकते है.
आनंद महिंद्रा ने इसी शानदार दृश्य की वीडियो शेयर करते हुए आरआरआर को इस अचीवमेंट के लिए बधाई दी है.