KGF-Chapter-3

KGF Chapter 3 : 14 अप्रैल 2022 को केजीएफ चैप्टर 2 थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसको पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिली थी. केजीएफ के पहले चैप्टर ने तो कमाई के मामले में झंडे गाड़ ही दिए थे लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले चैप्टर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था और जब यह फिल्म रिलीज हुई थी. उस समय से ही दर्शकों ने फिल्म के तीसरे पार्ट की भी मांगे करना शुरू कर दिया था और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था कि केजीएफ चैप्टर 3 कब आएगा. उस समय तो मेकर्स ने इसका साफ-साफ जवाब नहीं दिया था लेकिन हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने बता दिया है कि आखिर केजीएफ चैप्टर 3 कब आएगी और इसके लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा. बता दें, केजीएफ चैप्टर 2 ने 1239 करोड रुपए की कमाई की थी. अब चलिए आपको बताते हैं कि आखिर प्रशांत नील ने क्या कहा है.

दर्शकों को करना होगा इंतजार

हाल ही में प्रशांत नील ने केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर कई सारी बातें साफ-साफ जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा है कि केजीएफ फिल्म का चैप्टर 3 तो आएगा और इस पर काम भी किया जाएगा. इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन इससे पहले हम और हमारी टीम ब्रेक लेना चाहती हैं. इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर महीने में शुरू होगी. जिसके बाद 2024 में यह फिल्म थियेटर्स में उतर सकती है. Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में प्रशांत नील ने आगे कहा कि फिल्म का तीसरा भाग जरूर बनेगा, क्योंकि पहले और दूसरे भाग में जो रिस्पांस मिला है वह वाकई देखने लायक है. उन्होंने कहा इस फिल्म का तीसरा पार्ट हमारे लिए लोगों की डिमांड बन गई है और हम इसकी फ्रेंचाइजी को नहीं तोड़ेंगे बल्कि फ्रेंचाइजी को लगातार चलाएंगे और इसमें हर बार नए नए सितारों के एक्शन से माहौल बनाने का काम करेंगे.

केजीएफ चैप्टर 3 से पहले लेंगे ब्रेक

प्रशांत नील ने तो इस फिल्म को लेकर कई सारी बातें स्पष्ट कर ही दी हैं. इसके साथ ही इस फिल्म के प्रड्यूसर विजय (Vijay Kirgandur) ने भी दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें भी उन्होंने कई सारी बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म को मार्वल यूनिवर्स की तरह आगे लेना ले जाना चाहते हैं और इस फिल्म के दो पार्ट ने हमें जबरदस्त रिस्पांस दिया है. यह तो निश्चित है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनेगा. लेकिन फिलहाल हम इस पर कोई काम नहीं करने वाले हैं.


खैर, प्रशांत नील के इन बयानों ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म के लिए तो इंतजार करना पड़ेगा और यह फिल्म साल 2024 में थिएटर्स में लगेगी, लेकिन उससे पहले भी प्रशांत नील की कई फिल्में मार्केट में आने वाली हैं. जिसमें से सालार फिल्म का नाम खूब चर्चा में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *