अजय देवगन बॉलीबुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, उनके पिता वीरू देवगन फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक स्टंट मास्टर थे, फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी उन्होंने फिल्मों के लिए निर्माता निर्देशकों से काम मांगने जाते थे,अजय देवगन ने अपनी फिल्मी शुरुवात फूल और कांटे से की थी अपनी करियर के शुरुवात में उन्हें एक्शन हीरो का दर्जा प्राप्त था। उन्होंने अपने करियर में ढेर सारी एक्शन फिल्में की हैं।

अजय देवगन ने पिछले कई सालों से बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनकी फिल्में करोड़ो और अरबों रुपए की कमाई करती हैं। अजय देवगन एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक कामयाब फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी काजल को लेकर हेलीकॉप्टर ईला नाम की एक फिल्म बनाई थी। इसके बाद उन्ही के ही प्रोडक्शन में यु मी और हम भी बनी थी। मीडिया की खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन कुल 260 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। साल 2018 में उनकी एक साल की कमाई 32 करोड़ रूपए थी। अजय देवगन ने एक-दो सालों के अंदर 100 करोड़ रुपए से अधिक कमाने वाली फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। अजय देवगन की फिल्म गोलमाल सिरिजी दृश्यम धमाल, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी।

बाकी अभिनेताओं की तरह ही अजय देवगन के भी गाड़ियों के शौक हैं। अजय देवगन के पास मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टो है। इस कार की कीमत पौने दो करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है। इसके अलावा अजय देवगन के पास रेंज रोवर भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपए से अधिक बताई जाती है।

दो बार मिल चुका हैं नेशनल अवार्ड:
अजय देवगन के बारे में कहा जाता हैं कि वो अपनी आंखों से भी एक्टिंग कर लेते हैं। अजय देवगन को फ़िल्म जख्म और लीजेंड ऑफ भगत सिंह के किये नेशनल अवार्ड भी मिल चुका हैं, जो आज तक बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गजों के लिए अभी भी दूर की कौड़ी हैं।

एक्टर के अलावा निर्देशक भी हैं:
अजय देवगन जितने कमाल के अभिनेता हैं उतने ही विलक्षण फिल्मकार अर्थात निर्देशक भी हैं। इन्होंने अब तक शिवाय, रनवे 34, यु मी और हम, यू मी और अस सहित चार फिल्मों का निर्देशन किया हैं। अजय देवगन की पत्नी काजोल हैं जो आज भी बॉलीबुड में सक्रिय हैं। वैसे तो अजय देवगन विवादों से काफी दूर रहते हैं लेकिन हालहिं में अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सुदीप किच्छा के बीच हिंदी भाषा को लेकर ट्विटर पर एक जुबानी जंग हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *