एक यूट्यूबर ने बाबा के ढाबा पर जाकर अपना एक व्लाग शूट किया था. जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा के ढाबा से मिलने पहुंचे तो बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे और गले लगा लिया.

जिसमें उन्होंने बाबा जी से पूछा कि बाबा जी आप कितने सालों से यहां पर मेहनत कर रहे हैैं, कितने सालों से अपनी शॉप खोल कर रखे हैं और आप किस प्रकार के भोजन तैयार करते हैं, तब बाबा जी ने अपने भोजन के बारे में बताया और अपनी बनाया हुआ भोजन भी दिखाया, और बताया कि मैं इसमें जितना लागत लगाता हूं उतना भी मेरा नहीं निकल पाता है और बाबा जी रोने लगे , फिर उस यूट्यूबर ने बाबा जी से कहा आप चिंता न करें, आपका ढाबा एक दिन जरुर चलेगा, और उस यूट्यूबर ने उस वीडियो को अपलोड कर दिया जिसके बाद वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनकी दुकान में खाना खाने के लिए लाइन लग गई। इतनी भीड़ को देख बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान आ गई। टिवीटर पर हैस टैग बाबा का ढाबा भी ट्रेंड करने लगा।

कुछ सेलेब्स ने तो ट्वीट के जरिए फोटो भेजने के मैसेज भी शेयर किए जिससे लोग और प्रेरित हुए। सोशल मीडिया ने “बाबा का ढाबा” (Baba ka Dhaba) की तकदीर ही बदल दी। कल तक बेबसी के आंसू बहाने वाले बुजुर्ग दंपति के चेहरे पर आज खुशी का ठिकाना नहीं है।

जानकारी के अनुसार वृद्ध का नाम कांता प्रसाद बताया जा रहा है जो दिल्ली के मालवीय नगर में 1990 से ढाबा चला रहे हैं। उनके ढाबे पर चाय, सब्जी, रोटी, पराठे आदि मिलते हैं। तमाम लोगों के सपोर्ट पर बाबा ने मदद के लिए सबको धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *