बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नाना पाटेकर ने कल अपना 67वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने ऐसे कई राज खोले जिसे सुन संजय दत्त को करारा झटका लग सकता है। दरअसल, नाना पाटेकर ने कहा कि वो कभी संजय दत्त के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।
नाना पाटेकर ने कहा- जिंदगी भर संजय दत्त के साथ काम नहीं करूंगा
नाना अपने उसूलों के बहुत पक्के हैं। ऐसे में उनकी संजू बाबा के साथ काम ना करने की कसम ने सभी को चौंका दिया है। नाना ने आज तक संजू बाबा के साथ काम नहीं किया और आगे भी नहीं करना चाहते हैं। उनके साथ काम ना करने को लेकर नाना का अपना अलग नजरिया है।
उनका कहना है कि 1993 बम ब्लास्ट में संजय दत्त ने भले ही सजा काट ली हो लेकिन वो उनके साथ काम नहीं करेंगे। क्योंकि साल 1993 में जो हुआ मुझे उस बात का बहुत दुख है। इस हादसे में उन्होंने वर्ली बेस्ट बस ब्लास्ट में अपना भाई खोया था।
नाना पाटेकर ने कहा- जिंदगी भर संजय दत्त के साथ काम नहीं करूंगा
उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी की भी उसी हादसे में मौत हो जाती अगर वो दूसरी बस नहीं लेती। मैं ये नहीं कह रहा कि इसके लिए संजय दत्त जिम्मेदार हैं। लेकिन अगर इस हादसे में उनका थोड़ा भी हाथ है तो मैं उनके साथ काम नहीं करूंगा। ये निर्णय उन लोगों के लिए लिया है जो उस हादसे में मारे गए।’
बता दें कि नाना अपनी हर बात बड़ी बेबाकी से लोगों के सामने रखते हैं। उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर बैन का भी समर्थन किया था। साथ ही सूखे के मुद्दे को लेकर 2016 में महाराष्ट्र सरकार का भी विरोध कर चुके हैं।