दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में चीन की 22 वर्षीय वांग झी यी को हरा कर ये कमाल किया है. कमाल की बात ये रही कि पूरे मैच में सिंधु ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी.
तीन सेट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी पर प्रेशर बनाए रखा. हैदराबाद की 27 वर्षीय पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया है. इसी साल पीवी सिंधु ने एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था. चीनी खिलाड़ी वांग झी यी पर 21-9 11-21 21-15 से जीत दर्ज कर पीवी सिंधु ने अपना पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है.
दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता सिंधु 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का ये इस साल का तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम किया था.
PV Sindhu into the FINAL?
India's badminton queen defeats Saena Kawakami 21-15, 21-7 to advance to the women's singles final of the #SingaporeOpen2022
This will be her 1⃣st super 500 final of the year, 3⃣rd final overall in 2022!#Badminton ? pic.twitter.com/WUi3fggBuB
— The Bridge (@the_bridge_in) July 16, 2022
सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली पीवी सिंधु के लिए ये मुकाबला चुनौती भरा रहा. वांग झी यी के साथ उनका ये मुकाबला तीन सेट तक चला. मैच की शुरुआत पीवी सिंधु ने जीत के साथ की. इसके बाद दूसरे सेट में उन्हें 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरकार तीसरे सेट में पीवी सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए इसे 21-15 से जीत लिया.
बता दें कि सिंधु ने चीन की जिस वांग झी यी को हरा कर ये खिताब जीता है वह एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन हैं.