Sanjay Dutt: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है! और अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है! जो देश भर में जानी जाती है! संजय दत्त की एक्टिंग और स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आता है और लोग संजय दत्त को बेहद पसंद करते हैं! संजय दत्त की उम्र 63 साल (Sanjay Dutt Age) की हो चुकी है! और बॉलीवुड में संजय दत्त ने 42 साल से भी ज्यादा का सफर तय कर लिया है वहीं अब तक संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहते हैं!
संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म रोकी (Rocky) की थी! जिसके बाद इस फिल्म से अभिनेता को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिल गई थी कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,जिसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्म (Sanjay Dutt Film) में काम करने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Film industry) का नाम रोशन किया है! संजय दत्त ने अपने करियर में काफी नाम शोहरत के साथ साथ काफी दौलत भी कमाई है!
फिल्मों में काम करने के बाद आज के समय में संजय दत्त के पास करोड़पति है संजय दत्त अलीशान घर के मालिक हैं वह भी बिल्कुल है! अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें संजय ने तीन बार शादी (Sanjay Dutt Wedding) की है! उनकी तीसरी वाइफ हैं मान्यता… संजय दत्त की पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से (1987) हुई थी, लेकिन साल 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हो गई!
ये भी देखे- जब आधे कपड़ों में खुलेआम सड़क पर निकली ऊर्फी जावेद, गरीब महिला ने बनाया मजाक, विडियो हुई वायरल
जिसके बाद अब संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Sanjay Dutt Wife Manyata Dutta)और अपने बच्चों के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं! आपको बता दें कि संजय दत्त का जो आलीशान घर (Sanjay Dutt House) है! उनके घर के पास शाहरुख खान सलमान खान और फरहान अख्तर जैसे कई सेलिब्रिटी का भी घर है! जानकारी के अनुसार बता दें अभिनेता के इस घर में80 के दशक के बॉलीवुड ग्लैमर की भावना है!
क्योंकि उनके घर में उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस की कई तस्वीरें लगी हुई है! वहीं अगर संजय दत्त की फिटनेस की बात की जाए तो उनकी उम्र 63 साल की हो चुकी है और उन्होंने इतनी उम्र में भी खुद को इतना फिट रखा है कि वह रोजाना अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए जिम करते हैं और यह जिम उनका खुद के इस आलीशान घर में बना हुआ है!
यह है संजय और मान्यता का पूजा घर फोटो गणेश उत्स्व के समय की है संजय और मान्यता ने भी अपने घर पर भगवान श्री गणेश का स्वागत किया था! अब बात कर लेते है संजय दत्त और मान्यता दत्त के इस खूबसूरत से आशियाने की कीमत के बारे में प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है!