शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान हों या अजय देवगन और काजोल (Kajol) की लाडली न्यासा देवगन ये स्टारकिड्स हर जगह छाए रहते हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही इन स्टारकिड्स की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. जहां एक तरफ ये चर्चित स्टारकिड्स हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी स्टारकिड्स हैं जो लाइमलाइट से काफी दूर रहना ही पसंद करते हैं. आज आपको एक ऐसे ही स्टारकिड से मिलाने जा रहे हैं जिनके पापा ही नहीं बल्कि दादा भी बॉलीवुड का जाना-माना नाम रह चुके हैं.
जिस स्टारकिड की हम बात कर रहे हैं वो हैं ‘मुन्ना’ यानी कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे शहरान दत्त. शहरान संजय दत्त और मान्यता दत्त के बेटे हैं. बता दें, मान्यता दत्त इस एक्टर की तीसरी पत्नी हैं और इस शादी से संजय दत्त के दो बच्चे हैं. संजय दत्त के बच्चे अक्सर लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन ये एक्टर अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और अपने परिवार की फोटोज शेयर करते रहते हैं.
अगर संजय दत्त की बात करें तो उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती थी. इस एक्टर ने सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन हर तरह के रोल अदा किए हैं. लुक्स के मामले में तो आज भी ये एक्टर कईयों को टक्कर दे सकते हैं. संजय दत्त के बेटे की फोटोज देखकर भी यही लगता है कि ये स्टारकिड भी बड़े होकर अपने पापा के नक्शे कदम पर ही चलेगा.
संजय को है बेटे पर गर्व-
संजय दत्त और मान्यता दत्त के लाडले क्यूट होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी हैं. शहरान कराटे सीखते हैं. कुछ वक्त पहले संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बेटे के कराटे प्रैक्टिस की कुछ फोटोज शेयर की थीं. फोटो शेयर करते हुए इस एक्टर ने बताया था कि उनके बेटे की छोटी-छोटी कामयाबी पर उन्हें कितना गर्व होता है.
फिर साथ आएगी ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ की जोड़ी-
संजय दत्तअपने बच्चों के काफी करीब हैं. वह अक्सर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो ये एक्टर जल्द ही अरशद वारसी के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को सिद्धांत सचदेव द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा जबकि इस फिल्म के प्रोडक्शन की कमान खुद संजय दत्त ही संभालेंगे.