सांप साधारण जीव जैसा जीव नहीं माना जाता है. इसका जिक्र पौराणिक कथाओं में भी हुआ है और यह काफी खतरनाक जीव माना जाता है. सांप के काटने के बाद से बहुत कम लोग ही जिंदा रह पाते हैं. सांप से जुड़ी कहानिया हर समय में सुनाई जाती थी और यह कहानियां सालों से चली आ रही हैं. सांप से जुड़ी कहानियों को कई लोग सच मान लेते हैं तो कई लोग ऐसी कहानियों पर विश्वास भी नहीं करते हैं. हालांकि इज दिनों एक कहानी उत्तर प्रदेश से आ रही है और इस कहानी को सुनने के बाद से आप हैरान हो जाएंगे.
दरअसल यह कहानी उत्तर प्रदेश के आगरा के कस्बा सुरीर में ईट भट्टों में मजदूरी करने वाले युवक की कहानी है. इस युवक का नाम महेश है और इस 25 वर्षीय युवक को सांप ने लगभग 6 महीने में 7 काट दिया है. गौर करने वाली बात तो यह है कि इस युवक को एक ही सांप ने 7 बार काटा है फिर भी यह युवक अभी तक जिंदा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 25 वर्षीय महेश को सबसे पहले सांप ने 6 महीना पहले काटा था और इसके बाद 1 महीने बाद फिर से सांप ने इसे दोबारा काट लिया और ऐसे में कुल 6 महीने में इस सांप ने इस युवक को 7 बार काट लिया है.
बावजूद इसके इस युवक को कुछ भी नहीं हुआ है. यह बिल्कुल सही सलामत है. इस युवक की कहानी सुनके सारे लोग हैरान हैं क्योंकि बार-बार इसे वही सांप काट लेता है. ऐसे में लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर यह सांप इस युवक के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़ा है. इतना ही नहीं बार-बार उस सांप के काटने की वजह से इस युवक के साथ साथ इसके घर वाले भी काफी ज्यादा परेशान हैं.
महेश का कहना है कि वह इस सांप से परेशान हो चुका है और उसे पता भी नहीं कि बार-बार क्यों सांप उसे काटता है. महेश ने बताया कि यह सांप इसे कभी उंगलियों पर काटता है तो कभी पैरों पर काटता है और तुरंत गायब हो जाता है. महेश ने आगे कहा कि वह इस सांप से तंग आ चुका हैं. ऐसे में वह झाड़ फूंक का सहारा ले रहा है.